Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेवात में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से 11 अगस्त को होगा ब्लाॅक पंचायत समिति चेयरमैन का चुनाव

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 08:38 PM (IST)

    नगीना पंचायत समिति के चेयरमैन का चुनाव 11 अगस्त को होगा जिसमें कांग्रेस इनेलो और भाजपा के बीच मुकाबला है। चुनाव में पारदर्शिता के लिए ईवीएम का उपयोग किया जाएगा। वार्ड नंबर 22 के सदस्य अरशद और वार्ड नंबर 20 के बीरबल मुख्य दावेदार हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार केवल सदस्य ही भाग ले सकते हैं।

    Hero Image
    11 अगस्त को ईवीएम से होगा ब्लाक पंचायत समिति चेयरमैन का चुनाव।

    संवाद सहयोगी, नगीना। नगीना पंचायत समिति चेयरमैन के भाग्य का फैसला 11 अगस्त को होने वाला है। इसके लिए कांग्रेस, इनेलो और भारतीय जनता पार्टी ने दौड़ तेज कर दी है।

    जिला पंचायत विभाग के आदेश पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल आजाद नगीना को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

    चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए इस बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए ईवीएम ट्रेनर की ड्यूटी भी लगाई गई है।

    किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जिला प्रशासन नूंह ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। आने वाली 11 अगस्त को दोपहर 12 बजे चेयरमैन पद का चुनाव काफी रोचक होगा।

    खास बात यह है कि 23 सदस्य ब्लाक पंचायत समिति नगीना के चेयरमैन के चुनाव के लिए एक बार फिर वार्ड नंबर 22 के सदस्य अरशद गांव जलालपुर नूंह ने कमर कसी है।

    भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पंचायत समिति के वार्ड नंबर 20 के सदस्य बीरबल गांव उलेटा भी चुनाव मैदान में अपनी पूरी ताकत के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। ब्लाक पंचायत समिति नगीना में 12 महिला सदस्य हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य निर्वाचन आयोग पंचकुला हरियाणा द्वारा 28 जुलाई को जारी किए गए पत्र के बाद जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नूंह ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नगीना आदेश दिए कि वह इस संबंध में ईवीएम से चुनाव कराए।

    खंड विकास एवं पंचायत विभाग की तरफ से सभी सदस्यों पत्र जारी किए गए है। जिसमें केवल सदस्य ही भाग ले सकता है। महिला सदस्य की के स्थान पर उसका प्रतिनिधि भाग नहीं ले सकेगा। चुनावी प्रक्रिया में केवल सदस्य ही भाग लेगा।

    यह भी पढ़ें- नूंह के अल आफिया अस्पताल में नवजात के कटे हाथ की हुई मेडिकल जांच, पुलिस को डाॅक्टर्स की रिपोर्ट का इंतजार

    comedy show banner
    comedy show banner