मेवात के अल आफिया अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही, डिलीवरी के दौरान शिशु का हाथ कटा
मेवात के अल आफिया अस्पताल में डिलीवरी के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही से एक नवजात शिशु का हाथ कट गया। फिरोजपुर झिरका के दोहा गांव की महिला ने बेटे को जन्म दिया था।परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं। नवजात का इलाज जारी है।

जागरण संवाददता, मेवात। हरियाणा के नूंह जिले स्थित अल आफिया अस्पताल में डिलीवरी के दौरान डॉक्टरों बड़ी लापरवाही सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक, फिरोजपुर झिरका के दोहा गांव की एक महिला ने अस्पताल में बेटे को जन्म दिया, लेकिन डिलीवरी के दौरान डॉक्टरों की गंभीर लापरवाही से नवजात का एक हाथ कट गया।
बताया गया है कि पीड़ित परिवार की यह संतान कई बच्चों की मृत्यु के बाद हुई थी, ऐसे में स्वजन के आंसू थम नहीं रहे हैं।
स्वजन और ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए चिकित्सकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों और स्टाफ की घोर लापरवाही के कारण यह हुआ।
घटना के बाद अस्पताल प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं। लोगों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन करते हुए संबंधित डॉक्टरों की गिरफ्तारी और अस्पताल के खिलाफ जांच कराने की मांग उठाई है।
सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। फिलहाल नवजात का उपचार जारी है और परिजनों की तहरीर पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी और गुस्सा है, और वे चाहते हैं कि दोषी चिकित्सकों पर कड़ी कार्रवाई हो ताकि भविष्य में ऐसी किसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।
यह भी पढ़ें- मेवात में अधिकारियों की सजगता से बच गई नाबालिग की जिंदगी, बारात आने से पहले टीम ने पहुंचकर किया बड़ा काम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।