पलवल में सनसनीखेज वारदात : जीजा ने साले की गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच
पलवल के शमशाबाद में एक जीजा ने अपने साले की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी टेकचंद वारदात के बाद फरार हो गया। शिकायतकर्ता जयवीर के अनुसार हत्या पुरानी र ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पलवल। कैंप थाना अंतर्गत शमशाबाद में जीजा ने साले की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
किठवाड़ी पुलिस चौकी इंचार्ज विकास ने बताया कि शमशाबाद के रहने वाले जयवीर ने पुलिस को शिकायत में कहा कि वह शमशाबाद में अपने परिवार के साथ रहता है। उसके चाचा का मकान भी यहीं बना हुआ है। करीब आठ माह पहले उसके चाचा की लड़की अंजली की शादी लालवा निवासी टेकचंद के साथ हुई थी।
उसके चाचा-चाची एक निजी कंपनी में काम करते हैं। वह बृहस्पतिवार दोपहर स्कूल से घर पहुंचा तो देखा कि उनके घर के आसपास काफी भीड़ जमा थी। उसने देखा कि टेकचंद ने उसके भाई देवेंद्र की छाती में गोली मार दी है। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
शिकायतकर्ता के अनुसार टेकचंद ने उसके भाई की हत्या किसी रंजिश में की है। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।