Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Palwal News: युवक ने पत्नी से तंग आकर की आत्महत्या, समाज में बेईज्जत करते और धमकाते थे ससुर

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 01:12 PM (IST)

    पलवल में एक युवक ने पत्नी और ससुराल वालों से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी समेत तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है। आरोप है कि शादी बिना दहेज के हुई थी लेकिन बाद में पत्नी और उसके मायके वाले उसे प्रताड़ित करते थे जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया।

    Hero Image
    राकेश (मृतक) का फाइल फोटो सौजन्य- स्वजन

    जागरण संवाददाता, पलवल। युवक ने पत्नी और ससुराल वालों से तंग आकर घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कैंप थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर उसकी पत्नी सहित तीन पर केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके स्वजन को सौंप दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना दहेज के हुई थी राकेश की शादी

    कैंप थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार के अनुसार मामले में नई बस्ती शमशाबाद के रहने वाले मुरारी लाल ने दी शिकायत में कहा है कि उसके बेटे राकेश की शादी नवंबर 2023 को जिला मथुरा (यूपी) के खुशीपुर की रहने वाली लक्ष्मी के साथ बिना दहेज के हुई थी।

    लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही लक्ष्मी राकेश के साथ मारपीट व छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करने लगी। राकेश जब भी विरोध करता तो वह मारपीट करने पर उतारू हो जाती। इतना ही नहीं स्वजन की बात भी लक्ष्मी तुरंत मोबाइल पर फोन कर अपने मायके वालों को बताती थी। जिसके चलते उनके बीच मनमुटाव बढ़ता चला गया।

    मायके वालों को बुलाकर कराती थी समाज में बेईज्जती

    आरोप है कि उसकी पत्नी लक्ष्मी का पिता भाजपा के ब्लॉक सदस्य है। जब भी उसकी बेटी लक्ष्मी उनके पास फोन करती तो वे आकर उसके बेटे को बेईज्जत करते और धमकाते थे। इतना ही नहीं राकेश की पत्नी लक्ष्मी उनके परिवार के किसी भी सदस्य को खाना तक बना कर नहीं देती थी।

    इतना ही नहीं जब वे इसका विरोध करते थे तो अपने मायके वालों को बुलाकर समाज में उनकी बेईज्जती कराती थी। जिसके कारण राकेश परेशान रहने लगा। जिसके चलते उसके बेटे राकेश ने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

    कैंप थाना पुलिस ने मृतक राकेश के पिता मुरारी लाल की शिकायत पर राकेश की पत्नी लक्ष्मी, लक्ष्मी के पिता कन्हैया लाल व माता लीलावती के विरुद्ध आत्महत्या के लिए मजबूर करने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।