Palwal News: सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य की मौत, तीन के खिलाफ केस दर्ज
पलवल में एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के बेटे ने स्कूल स्टाफ पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। बेटे के अनुसार स्टाफ ने प्रधानाचार्य को फीस जमा करने के मुद्दे पर प्रताड़ित किया और उनसे ब्लैकमेल करके पैसे भी लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, पलवल। होडल के रहने वाले सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक के बेटे ने स्कूल स्टाफ अन्य पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल ने बताया कि शहर की आदर्श कॉलोनी के लिए वाले जयप्रकाश ने शिकायत दी है कि उसके पिता छत्रपाल बल्लभगढ़ स्थित स्कूल में प्रधानाचार्य थे। शिकायत में कहा गया कि उन्होंने दसवीं व बारहवीं की परीक्षा की चार लाख 58 हजार रुपये की फीस समय पर जमा नहीं की, लेकिन अंतिम तिथि पर लेट फीस के साथ चार दिसंबर 2024 को दस लाख 58 हजार रुपये बोर्ड में जमा कर दिए।
जयप्रकाश के अनुसार इस बात को मुद्दा बनाकर संदीप चौहान और देवदत्त शर्मा ने कृष्ण कौशिक के साथ मिलकर झूठा प्रचार किया। इस उत्पीड़न के कारण छत्रपाल ने फरीदाबाद न्यायालय में मानहानि का मुकदमा भी दर्ज कराया था।
संदीप और देवदत्त शर्मा तथा अन्य स्टाफ सदस्यों ने उन्हें डरा-धमका कर केस वापस करवा लिया। शिकायत में यह भी बताया गया है कि 30 दिसंबर को उनके पिता से 15 लाख नकद ब्लैकमेल करके ऐंठे गए थे। इन सभी बातों का उल्लेख उनके पिता ने अपने सुसाइड नोट में भी किया है।
शिकायतकर्ता के अनुसार शुक्रवार रात करीब नौ बजे छत्रपाल घूमने गए और लौटने पर तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें पलवल रेफर किया गया। निजी अस्पताल में डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंपा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।