Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीषण गर्मी में बूंद-बूंद को तरसे शहरवासी, दिल्ली-NCR के इस इलाके में दो दिन से नहीं आया पानी

    Updated: Wed, 28 May 2025 05:53 PM (IST)

    पलवल में भीषण गर्मी के कारण पानी की किल्लत बढ़ गई है। दो दिनों से जलापूर्ति बाधित होने से शहरवासी परेशान हैं और दूर-दराज से पानी लाने को मजबूर हैं। पानी की मांग लगातार बढ़ रही है लेकिन ट्यूबवेलों से पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है। लोहागढ़ बूस्टर की मोटर खराब होने से स्थिति और भी गंभीर हो गई है।

    Hero Image
    दूर दराज से बर्तनों में पानी भरने जाती हुईं दुकडिया मोहल्ले की महिलाएं- जागरण

    जागरण संवाददाता, पलवल। भीषण गर्मी के बीच शहर में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। मंगलवार और बुधवार को पानी की आपूर्ति न होने से शहरवासी बूंद-बूंद पानी को तरस गए। बुधवार दिनभर बुजुर्ग व महिलाएं दूर-दराज हैंडपंप से पानी लाती रहीं। बता दें कि शहरी क्षेत्र में प्रति व्यक्ति औसतन 155 लीटर पानी की प्रतिदिन आवश्यकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पलवल शहर में बढ़ती जनसंख्या के साथ शहर में पानी की मांग में प्रति वर्ष आठ प्रतिशत की वृद्धि हो रही है। गर्मी के मौसम में पानी की समस्या सबसे ज्यादा परेशान करती है। पलवल शहर में पानी की आपूर्ति करीब 80 ट्यूबवेलों से होती है। स्थानीय स्तर पर करीब 60 ट्यूबवेल लगाए लगे गए हैं।

    वहीं आगरा कैनाल के नजदीक 22 ट्यूबवेल लगाए गए हैं। मगर यह ट्यूबवेल शहर को पानी की आपूर्ति करने में सफल साबित नहीं हो रहे। जिन स्थानों पर ट्यूबवेल लगे हैं, उन स्थानों पर भूजल स्तर भी काफी नीचे जा रहा है। साथ ही पानी भी खारा हो रहा है।

    ऐसे में गर्मी की शुरुआत से ही हर वर्ष पेयजल का संकट गहरा जाता है। इस बार भी ऐसा ही हो रहा है। पानी की बढ़ती मांग के बीच मंगलवार को लोहागढ़ बूस्टर की मोटर खराब हो गई, जिससे शहर में पानी की व्यवस्था चरमरा गई। स्थानीय लोग पानी का इंतजार करते रहे, लेकिन बुधवार सुबह तक नलों में पानी नहीं आया। इससे सुबह-सुबह नौकरी, स्कूल-कालेज जाने वालों को परेशानी हुई। शहर की संजय कालोनी, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, लकी विहार, पैंठ मोहल्ला, इन्द्रपुरी मोहल्ला, दुकड़िया मोहल्ला, मुख्य बाजार समेत अन्य स्थानों पर पानी नहीं आया।

    पानी की किल्लत से जूझ रही महिलाओं ने बताया कि उनके घरों की टंकियां सूखी पड़ी हैं। दो दिनों से इन मोहल्लों में पानी नहीं आ रहा है। पानी न होने के कारण उन्हें मजबूरी में दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है। उन्होंने घरों में छोटे-छोटे बर्तनों में पानी भर कर रखा है। बरतन और स्वजन के कपड़े बिना चूले ही रखे हुए हैं।

    दो दिन से पानी की किल्लत की समस्या बनी हुई है। मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस भीषण गर्मी के बीच पानी की समस्या बड़ी आफत बन गई है- नारायण सैनी

    कुछ देरी की लिए ही पानी की आपूर्ति की जाती है और जो पानी वाटर सप्लाई के जरिए आ रहा है वह भी अब बंद हो गया है- गोपाल

    वर्जन-दो दिन से पानी नहीं आया है। घर में एक बूंद पानी भी नहीं बचा है। ऐसे में दूर-दराज से मटके में भरकर पानी ला रहे हैं - फूलवती

    घर में कपड़े गंदे पड़े हुए हैं। पानी की आपूर्ति बंद है। अब करें तो क्या करें। गुजरे लायक पानी काफी दूर से लेने जा रही हूं- कश्मीरी

    लोहागढ़ में बने बूस्टर से क्षेत्र में पानी की आपूर्ति होती है। मोटर में खराबी आने से पानी की आपूर्ति बाधित हुई है। मोटर दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल कर दी गई है- सुरेश, जेई, जन स्वास्थ्य विभाग