Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पलवल में प्रॉपर्टी डीलरों से परेशान युवक ने फंदा लगाकर दी जान, जमीन की रजिस्ट्री कराने का बना रहे थे दबाव

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 04:41 PM (IST)

    दहलाका गांव में प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा मानसिक प्रताड़ना और जान से मारने की धमकी के कारण एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि आरोपियों ने जमीन की रजिस्ट्री के लिए दबाव बनाया और धमकी दी जिससे युवक मानसिक रूप से परेशान था।

    Hero Image
    विजय सिंह ऊर्फ बिट्टू ने फंदा लगाकर जान दे दी।

    जागरण संवाददाता, पलवल: दहलाका गांव में प्राॅपर्टी डीलरों की ओर से जमीन की रजिस्ट्री के लिए प्रताड़ित करने और जान से मारने की धमकी देने पर एक युवक ने आत्महत्या कर ली।

    गदपुरी थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर तीन आरोपितों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया गया है।

    गदपुरी थाना प्रभारी अश्वनी कुमार के अनुसार मामले में दहलाका गांव के रहने वाले नरेश कुमार ने शिकायत में कहा कि उसके भाई विजय सिंह उर्फ बिट्टू के हिस्से की गांव में ही चार कनाल जमीन है।

    पांच मई 2025 को जैंदापुर गांव के नरेश, दहलाका गांव के जितेंद्र व चांदपुर गांव के दीपू ने उसके भाई बिट्टू को डरा धमकाकर जमीन का 65 लाख रुपये में नरेश के नाम एग्रीमेंट करा लिया।

    आरोपितों ने दस लाख रुपये का चेक उसके भाई को दे दिया और पांच लाख रुपये बाद में देने की बात कह दी। रजिस्ट्री की तिथि चार अक्टूबर 2025 तक कर दी।

    उन्हें जब इस बात का पता चला तो उन्होंने अपने भाई से कहा कि यहां जमीन के रेट दो करोड़ रुपये प्रति एकड़ हैं। जिसके बाद तीनों आरोपित उसके भाई विजय उर्फ बिट्टू को डरा-धमका कर जल्द रजिस्ट्री कराने का दबाव बनाने लगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित उसके भाई पर जल्द रजिस्ट्री कराने का दवाब बनाने लगे और  गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी तक देने लगे। जिसके चलते उसका भाई मानसिक रुप से परेशान रहने लगा।

    इतना ही नहीं आरोपित हथियारबंद युवकों को लेकर उसके घर आए और उसके भाई के साथ गाली-गलौच कर जान से मारने व परिवार के लोगों को उठाने की धमकी दी।

    इससे दुखी होकर उसके भाई ने 11 जुलाई की रात्रि के समय बैठक पर चुन्नी गले में लपेट कर कमरे में हुक से लटकर कर अपनी जान ले ली।