Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM नायब सिंह सैनी गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब पहुंचे, पंजाब और हिमाचल में बाढ़ प्रभावितों के लिए की अरदास

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 1984 के सिख दंगा पीड़ित परिवारों को नौकरी देने के निर्णय के बाद गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब में माथा टेका। उन्होंने सिख विरोधी दंगों के दोषियों को सजा दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की सराहना की। उन्होंने प्रदेश की सुख-शांति के लिए अरदास की।

    By Jagran News Edited By: Suprabha Saxena Updated: Thu, 28 Aug 2025 11:47 AM (IST)
    Hero Image
    गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब में अरदास करते सीएम सैनी

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। वर्ष 1984 के सिख दंगा पीड़ित परिवारों को नौकरी देने का निर्णय करने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंचकूला स्थित गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब माथा टेकने पहुंचें। उन्होंने सिख दंगा पीड़ित परिवारों के साथ अपनी संवेदना प्रकट की और यह भी कहा कि सिख विरोधी दंगों के दोषियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने सजा दिलाने का काम किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कल विधानसभा सत्र का समापन हुआ है सत्र के दौरान हमारे विपक्ष के साथियों ने जो मुद्दे उठाए थे उनका उचित जवाब उन्हें दिया गया है। गुरु तेग बहादुर जी के 350वें प्रकाश उत्सव को भव्य तरीके से मनाने का प्रस्ताव पूरी विधान सभा सत्र ने सर्व समिति से पास किया है।

    जम्मू कश्मीर हिमाचल और पंजाब में कई जगहों पर आई बाढ़ को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 'बरसात और मौसम के बदलने के कारण कई जगहों पर बाढ़ आ जाती है जिसके कारण जान माल का काफी नुकसान होता है और साथ ही साथ जो लोग इस आपदा में अपनों को खो चुके हैं मैं ऊपर वाले से उनकी आत्माओं की शांति की अरदास करता हूं।'

    उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकारों में भ्रष्टाचार और अव्यवस्था होने के आरोप भी लगाए और कांग्रेस को मुद्दा विहीन भी बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के प्रकाश पर्व को बड़े पैमाने पर मनाने जा रही है। 

    इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुद्वारे में शीश नवाया और प्रदेश की सुख शांति के लिए अरदास की। इसके साथ ही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को कृपाण भेंट की गई।