Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IPS पूरन कुमार की अंतिम अरदास, भावुक हुआ परिवार, अधिकारी और नेता शामिल हुए, निष्पक्ष जांच की मांग उठी, अब दिल्ली में होगी शोकसभा

    By Sohan Lal Edited By: Sohan Lal
    Updated: Sun, 26 Oct 2025 12:34 PM (IST)

    आईपीएस पूरन कुमार की अंतिम अरदास पंचकूला में हुई। उनकी शोकसभा दिल्ली में आयोजित की जाएगी। इस दुखद घटना के बाद, कई लोगों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और उनके परिवार को न्याय मिल सके।

    Hero Image

    श्रद्धांजलि सभा के दौरान आईपीएस पूरन कुमार की पत्नी आईएएस अमनीत पी कुमार को सांत्वना देती महिलाएं।

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। पूर्व आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के लिए रविवार को गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब में अंतिम अरदास की गई। इस मौके पर दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप बाल्मिकी ने कहा कि दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आईपीएस पूरन कुमार की याद में बड़ी शोकसभा का आयोजन किया जाएगा। अंतिम अरदास में हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ समेत दूसरे राज्यों से भी लोग शामिल हुए। सभी ने आईपीएस पूरन कुमार की पत्नी आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार, उनकी दोनों बेटियों और परिवार के सदस्यों को सात्वंना दी और न्याय की लड़ाई में साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया। इस दौरान पूरन कुमार की छोटी बेटी और ससुर समेत परिवार के सदस्य भावुक हो गए। लोगों ने उन्हें मुश्किल से संभाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि यह मामला जनभावना से जुड़ा हुआ है। इसलिए इसकी सरकार को निष्पक्ष जांच करानी चाहिए ताकि लोग अपनी बात सही तरीके से कर सकें और उसकी सुनवाई की उन्हें उम्मीद हो सके। पंजाब विधानसभा के पूर्व स्पीकर करतार सिंह ने कहा कि हमारे परिवार का एक सदस्य तो चला गया कुछ लोगों के मन में लड़ने की ललक जगा गया। वहीं, किसान नेता गुरुनाम सिंह चढूनी ने मामले की जांच सीबीआई से कराने का मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए शहर से गुरुद्वारा तक जाने वाले रास्ते पर पुलिस तैनात रही। 

    पूरन कुमार के परिवार के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद हो : करीमपुरी

    पंजाब से बसपा के प्रदेश अध्यक्ष अवतार सिंह करीमपुरी ने कहा कि हरियाणा में दो घटनाएं हुई। पूरन कुमार ने जिन लोगों के नाम अपने सुसाइड नोट में लिखें उनके नाम एफआईआर में शामिल नहीं किए गए। एक अन्य आत्महत्या के मामले में पूरन कुमार के परिवार के खिलाफ बाय नेम एफआईआर दर्ज कर दी गई। पूरन कुमार के सुसाइड नोट के आधार पर आरोपितों के नाम एफआईआर में शामिल होने चाहिए और उनके परिवार के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद होनी चाहिए।

     

    r8

    बठिंडा ग्रामीण से विधायक अमित रतन, हरियाणा से कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, आईएएस अधिकारी अमित अग्रवाल, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी जी अनुपमा, पंचकूला के एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, पंजाब के रिटायर्ड एडीजीपी गुरजिंदर सिंह ढिल्लो, पंजाब खजाना मंत्री हरपाल सिंह चीमा, किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी समेत अन्य लोग श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।

    7 अक्टूबर की थी आत्महत्या

    हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ स्थित आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उनकी पत्नी आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार ने पूरन कुमार के लैपटॉप से मिले सुसाइड नोट के आधार पर हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर समेत 15 अधिकारियों पर प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए थे। चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी मामले की जांच कर रही है।