Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरे बाप रे! पंचकूला आईटी पार्क में चल रहा था बड़ा खेल, कई युवक-युवतियां गिरफ्तार; कारनामें ऐसे की उड़ जाएंगे होश

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 06:02 PM (IST)

    पंचकूला में पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है जो आईटी पार्क में चल रहा था। डीसीपी क्राइम मनप्रीत सूदन के नेतृत्व में हुई छापेमारी में कई लोग हिरासत में लिए गए। यह गिरोह अमेरिकी नागरिकों को फोन करके ठगी करता था। पुलिस ने मौके से मोबाइल लैपटॉप और कई दस्तावेज जब्त किए हैं।

    Hero Image
    पंचकूला में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश। प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। हरियाणा के पंचकूला में आईटी पार्क में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। डीसीपी क्राइम मनप्रीत सूदन के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने मौके से कई लोगों को हिरासत में लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि यह गिरोह अमेरिकी नागरिकों को फोन करके ठगी करता था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मोबाइल फोन, लैपटॉप और कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक कॉल सेंटर में काम करने वाली कुछ लड़कियां भी पकड़ी गई हैं, जो विदेशों में कॉल करके लोगों को झांसे में लेती थीं और ठगी को अंजाम दिलवाती थीं।

    फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और गिरोह के नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने की कोशिश में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में बड़ी जानकारी सामने आने की संभावना है।