Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'प्रधानमंत्री ने रॉकेट की स्पीड से गति दी', GST की दरों में बदलाव पर क्या बोले अनिल विज?

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 08:34 PM (IST)

    हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि जीएसटी दरों में कमी और स्लैब बदलाव के निर्णय से सकारात्मक परिणाम मिलेंगे और सभी वर्गों को लाभ होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी दरों में बदलाव करके विकास के पहिए को गति दी है। विज ने कहा कि दरों में कमी से खरीदारी बढ़ेगी जिससे मांग बढ़ेगी और कारखाने खुलेंगे।

    Hero Image
    अनिल विज ने कहा कि GST दरों में कमी और स्लैब बदलाव के निर्णय से सकारात्मक परिणाम मिलेंगे (फोटो: जागरण)

    जागरण संवाददाता, अम्बाला। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) की दरों में कमी करने और स्लैब बदलाव पर लिए गए निर्णय से बहुत ज्यादा सकारात्मक नतीजे सामने निकलकर आएंगे और इस निर्णय से सभी वर्गों को फायदा होगा। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जीएसटी की दरों में बदलाव करके विकास के पहिए को रॉकेट की स्पीड से गति देने का काम किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिल विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा जीएसटी की दरों में कमी और स्लैब में हुए बदलाब के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उधर, श्विज ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करके लिखा कि "जीएसटी की दरों में बदलाव से आर्थिक विकास, निवेश और मांग बढ़ने से देश की अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व गति आएगी। नरेंद्र मोदी इज ग्रेट"।

    उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी की दरों को सरल करने के साथ साथ कम करके विकास का पहिया रॉकेट की स्पीड से चला दिया है।

    श्री विज ने अर्थव्यवस्था के चक्र के संबंध में कहा कि "यह चक्र होता है अगर दाम कम होंगे तो लोग ज्यादा खरीदारी करेंगे, यदि खरीदारी ज्यादा होगी तो ज्यादा मांग भी बढ़ेगी, यदि ज्यादा मांग बढ़ेगी तो ओर ज्यादा कारखाने खुलेंगे, कारखाने ज्यादा खुलेंगे तो लोगों को रोजगार मिलेगा, लोगों को रोजगार मिलेगा तो वह अपनी आय से दोबारा बाजार से खरीदारी करेंगे और फिर दोबारा से मांग बढ़ेगी"।

    ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इस प्रकार से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास का पहिया तेजी से चला दिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner