Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर के सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट का बदला शेड्यूल , पढ़ें अब कब होगी परीक्षा?

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 03:46 PM (IST)

    हरियाणावासियों के लिए एक अच्छी खबर है। हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने राजकीय महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों के 2424 पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया के सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट के शेड्यूल में बदलाव किया है। नौ विषयों के सहायक प्राध्यापकों के लिए 25 और 27 अप्रैल को परीक्षा होगी। एचपीएससी ने संशोधित शेड्यूल जारी किया है।

    Hero Image
    सहायक प्राध्यापकों के सब्जेक्ट नालेज टेस्ट का शेड्यूल बदला (जागरण फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में राजकीय महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों के 2424 पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया के बीच हरियाणा लोकसेवा आयोग (एचपीएससी) ने सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट के शेड्यूल में बदलाव किया है। नौ विषयों के सहायक प्राध्यापकों के लिए 25 और 27 अप्रैल को सुबह और शाम की पालियों में सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचपीएससी द्वारा जारी संशोधित शेड्यूल के मुताबिक 25 अप्रैल को सुबह की पाली में म्यूजिक (वोकल), म्यूजिक (इंस्ट्रूमेंट), फिलोस्फी और टूरिज्म के अभ्यर्थियों का सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट होगा, जबकि फाइन आर्ट्स के अभ्यर्थियों की परीक्षा भी इसी दिन शाम की पाली में होगी।

    इसी तरह 27 अप्रैल को सुबह की पाली में शारीरिक शिक्षा के अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी और शाम को डिफेंस स्टडीज, मास कम्युनिकेशन और पंजाबी विषय के लिए सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट होगा।

    महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में कब होगी परीक्षा

    महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों की प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 25 अप्रैल से प्रारंभ होंगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि यूजी/पीजी पाठ्यक्रमों (यूजी व पीजी एनईपी 2020 प्रोग्राम्स समेत) की प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 25 अप्रैल से 6 मई 2025 तक आयोजित की जाएंगी।

    उन्होंने बताया कि उपरोक्त प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट समेत अन्य विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

    यह भी पढ़ें- Haryana News: हिसार में विदेश भेजने और असला लाइसेंस बनवाने के नाम पर ठगी, युवकों ने शख्स को ऐसे लगाई लाखों की चपत

    ITI  गुढ़ा में अप्रेंटिसशिप का अवसर

    राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एट गुढ़ा में आगामी 23 अप्रैल बुधवार को अप्रेंटिसशिप/रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। संस्थान के प्रधानाचार्य एवं जिला नोडल अधिकारी जीतपाल ने बताया कि अप्रेंटिसशिप/रोजगार मेले में नामी कंपनियां हिस्सा लेंगी।

    आईटीआई उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं अप्रेंटिस करना चाहते हैं, वो छात्र इस अप्रेंटिसशिप/रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। मेले में 12वीं, आईटीआई, पालिटेक्निक डिप्लोमा पास-आउट छात्र-छात्राओं का इंटरव्यू व लिखित परीक्षा लिया जाएगा। जो छात्र-छात्राएं रिटन टेस्ट व इंटरव्यू में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे, उनको कंपनियों द्वारा अप्रेंटिसशिप/रोजगार के लिए चयन किया जाएगा।

    अप्रेंटिसशिप/रोजगार मेले में भाग लेने वाले छात्र अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज की ओरिजिनल व फोटो कापी साथ लेकर तथा फार्मल ड्रेस पहनकर निर्धारित समय पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, झज्जर एट गुढ़ा में पहुंचना सुनिश्चित करें।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा के कच्चे कर्मचारियों को बड़ी राहत, नौकरी की सुरक्षा में बाधा नहीं बनेगी पिछले साल की गई हड़ताल