हरियाणा में सभी महिलाओं को नहीं मिलेंगे 2100 रुपये, लाडो क्ष्मी योजना पर भूपेंद्र हुड्डा ने उठाए सवाल
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार की लाडो लक्ष्मी योजना पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने भाजपा पर चुनाव से पहले किए गए वादे को पूरा न करने का आरोप लगाया जिसमें सभी महिलाओं को 2100 रुपये मासिक देने की बात थी। हुड्डा ने योजना के लागू होने पर संदेह जताया और आय सीमा निर्धारित करने पर आपत्ति जताई।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार द्वारा घोषित लाडो लक्ष्मी योजना के प्रारूप पर सवाल उठाए हैं।
हुड्डा ने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने राज्य की सभी महिलाओं को 2100 रुपये मासिक देने का वादा किया था।
अब एक साल पूरा होने वाला है तो इसकी घोषणा की गई है। हुड्डा ने आशंका जताई कि उन्हें शक है कि अभी भी योजना लागू हो पाएगी अथवा नहीं।
चंडीगढ़ स्थित अपने निवास पर मीडिया से बातचीत में भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने फिलहाल सिर्फ एक लाख रुपये मासिक तक आय वाली महिलाओं को योजना के दायरे में लाने की बात कही है, जो कि उसकी वादाखिलाफी है।
चुनाव से पहले समस्त महिलाओं को योजना का लाभ देने की बात कही गई थी। अब चूंकि योजना एक साल बाद लागू होने की बात कही जा रही है कि महिलाओं को पिछले एक साल का एरियर भी ब्याज सहित दिया जाना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।