सड़क दुर्घटना में घायल के लिए मददगार बने हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह, अपनी एस्काॅर्ट गाड़ी से तुरंत पहुंचाया अस्पताल
पंचकूला में सड़क दुर्घटना में घायल के लिए हरियाणा के कार्यवाहक डीजीपी ओपी सिंह मददगार बने। उन्होंने मानवता दिखाते हुए अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी से घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसे समय पर चिकित्सा सहायता मिल सकी। डीजीपी की तत्परता की सराहना की जा रही है।

आईटीबीपी भानु के पास कार और बाइक में भिड़ंत हुई। इस दुर्घटना में घायल के लिए डीजीपी मददगार बने।
जागरण संवाददाता, पंचकूला। सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति के लिए हरियाणा के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह मददगार बने। उसे तुरंत अपने निजी एस्कॉर्ट गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। हादसा रविवार दोपहर के समय हुआ। डीजीपी ओपी सिंह अपने एस्कॉर्ट गाड़ी के साथ पंचकूला से गुजर रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि आईटीबीपी भानु के पास कार और बाइक में भिड़ंत हो गई है।

गंभीर स्थिति को देखते हुए डीजीपी ने तुरंत घायल व्यक्ति को अपने निजी एस्कॉर्ट वाहन से सेक्टर-6 स्थित सामान्य नागरिक अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद डीजीपी ने डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता को फोन कर पूरे मामले से अवगत करवाया। डीजीपी ने घायल की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और साथ ही सभी नागरिकों से अपील की कि सड़क दुर्घटना होने पर सबसे पहले घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाना प्राथमिक कर्तव्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सहायता करने वाले व्यक्ति से पुलिस कोई सवाल-जवाब नहीं करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।