Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैरा एशियाई खेलों के 13 विजेताओं और प्रतिभागियों को मिलेंगे 19.72 करोड़, नायब सरकार का एलान

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 01:52 PM (IST)

    हरियाणा सरकार ने पैरा एशियाई खेल-2022 के 13 खिलाड़ियों को 19.72 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार मंजूर किए हैं। बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार को 4.5 करोड़ और एथलेटिक्स में हैनी को 3 करोड़ मिलेंगे। रजत पदक विजेता सरिता अधाना समेत कई खिलाड़ियों को 1.5-1.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि पैरा-एथलीटों ने हरियाणा और देश को गौरवान्वित किया है।

    Hero Image
    पैरा एशियाई खेलों के 13 विजेताओं और प्रतिभागियों को मिलेंगे 19.72 करोड़ (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, पंचकूला। पैरा एशियाई खेलों-2022 में भाग लेने वाले हरियाणा के 13 खिलाड़ियों और पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार के लिए प्रदेश सरकार ने 19.72 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। बैडमिंटन में स्वर्ण और रजत पदक विजेता नितेश कुमार को साढ़े चार करोड़ रुपये और स्वर्ण पदक विजेता एथलेटिक्स हैनी को तीन करोड़ रुपये मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खिलाड़ियों ने नकद पुरस्कार वितरण में देरी को लेकर कुछ दिन पहले हरियाणा पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष और प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव से मुलाकात की थी।

    मंत्री ने इस मामले को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष उठाया, जिसके परिणामस्वरूप त्वरित कार्रवाई करते हुए सरकार ने पुरस्कार राशि जारी कर दी। हालांकि यह खिलाड़ी खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम से भी मिले थे। रजत पदक जीतने वाली सरिता अधाना (पैरा तीरंदाजी) के साथ ही पूजा, धर्मबीर, रिंकू, प्रमोद, योगेश कथुनिया, रामपाल और मोनू घनघस को डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

    पैरा लान बाल खिलाड़ी अंजू बाला, एथलेटिक्स खिलाड़ी जसबीर और कनोइंग खिलाड़ी जयदीप को खेलों में भाग लेने के लिए साढ़े सात लाख रुपये मिलेंगे। वहीं, एथलेटिक्स खिलाड़ी प्रणव सूरमा, रमन शर्मा, सुमित और तरुण ढिल्लों को भी स्वर्ण पदक जीतने पर तीन-तीन करोड़ रुपये मिलेंगे।

    यह पुरस्कार राशि जल्द मंजूर की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि हमारे पैरा-एथलीटों ने हरियाणा और देश को गौरवान्वित किया है। यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य था कि उन्हें बिना देरी के सम्मानित कर पुरस्कृत किया जाए।