Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    खुशखबरी: हरियाणा सरकार ने बढ़ाया कर्मचारियों और पेंशनर्स का DA, 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने से लोगों में खुशी

    Updated: Wed, 27 Nov 2024 06:30 PM (IST)

    हरियाणा सरकार ने पांचवें और छठे वेतन आयोग के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी की घोषणा की है। छठे वेतन आयोग के कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए में 7% की वृद्धि की गई है जबकि पांचवें वेतन आयोग के कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए में 12% की वृद्धि की गई है। बढ़ा हुआ डीए 1 जुलाई 2024 से लागू होगा।

    Hero Image
    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। केंद्र सरकार के कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों की तर्ज पर अब हरियाणा में भी पांचवें और छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन-पेंशन ले रहे सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को ज्यादा महंगाई भत्ता (डीए) मिलेगा। छठे वेतन आयोग का लाभ ले रहे कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में सात प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्हें अब 239 प्रतिशत की बजाय 246 प्रतिशत डीए मिलेगा। इसी तरह पांचवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन ले रहे कर्मचारियों और पेंशनर्स का डीए 12 प्रतिशत बढ़ा है। इन्हें अब 443 प्रतिशत की बजाय 455 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।

    अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जारी किए महंगाई भत्ता बढ़ाने के आदेश

    केंद्र सरकार ने विगत 15 नवंबर को पांचवें और छठे वेतन आयोग के कर्मचारियों का डीए बढ़ाया था। इसका अनुसरण करते हुए हरियाणा में भी वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने महंगाई भत्ता बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक जुलाई 2024 से लागू होगा।

    जुलाई से अक्टूबर तक कुल चार महीने का एरियर जनवरी में मिलने वाले वेतन-पेंशन के साथ दिया जाएगा, जबकि अगले महीने मिलने वाली नवंबर के वेतन और पेंशन में बढ़ा हुआ डीए शामिल होगा।

    हरियाणा में सातवां वेतन आयोग लागू

    हरियाणा में सातवां वेतन आयोग लागू है, लेकिन अब भी बड़ी संख्या में कर्मचारी और पेंशनर्स पांचवें और छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन तथा पेंशन ले रहे हैं। सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन ले रहे करीब तीन लाख कर्मचारियों और दो लाख 60 हजार पेंशनर्स का महंगाई भत्ता पहले ही 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत किया जा चुका है।

    यह भी पढ़ें- बजरंग पूनिया पर प्रतिबंध के बाद गरमाई हरियाणा की राजनीति, कृष्ण बेदी बोले- यह हमारे लिए निंदनीय, खेल के साथ किया धोखा