नायब सरकार की महिलाओं के लिए नई स्कीम, 'हरियाणा दिवस' के दिन खाते में आएंगे 2100 रुपये
हरियाणा सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये मासिक भत्ता देने का फैसला किया है जो 25 सितंबर से शुरू होगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विपक्ष से बड़ा मुद्दा छीन लिया है और महिलाओं के लिए बजट में पांच हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इस योजना से लगभग 20 लाख महिलाओं को लाभ होगा।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में महिलाओं को दीन दयाल उपाध्याय लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये मासिक दिए जाने के फैसले पर मंत्रिमंडल की मुहर के बाद अब इसे धरातल पर उतारने का काम शुरू हो गया है।
25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर विधिवत रूप से योजना आरंभ हो जाएगी। प्रदेश सरकार जल्दी ही आवेदनों के लिए पोर्टल और ऐप आरंभ करेगी।
इस बार प्रदेश की करीब 20 लाख महिलाओं के लिए एक नवंबर को हरियाणा दिवस खास होगा। इस दिन से यह भत्ता महिलाओं के खाते में जाना शुरू हो जाएगा।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए महिलाओं को 2100 रुपये सम्मान भत्ता देकर विपक्षी राजनीतिक दलों से बड़ा मुद्दा छीन लिया है।
दूसरी बार हरियाणा में मुख्यमंत्री पद की कमान संभाल रहे नायब सैनी को इस फैसले के चलते काफी सराहना मिल रही है।
जिस तरह से नायब सैनी ने भविष्य की योजनाओं को बनाने के लिए ‘फ्यूचर विभाग’ का गठन किया, उसी तर्ज पर महिलाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर इस योजना के लिए भी प्लानिंग की।
दूरदर्शिता दिखाते हुए वित्त मंत्री के नाते पहले बजट में पांच हजार करोड़ रुपये की धनराशि का प्रविधान किया गया है और उसके बाद योजना को लागू किया।
हरियाणा में ऐसा पहली बार है जब मुख्यमंत्री नायब सैनी हर माह सार्वजनिक मंच से विधानसभा से पहले घोषित किए गए संकल्प पत्र की रिपोर्ट प्रदेश की जनता को दे रहे हैं।
पिछले कुछ समय से विपक्षी दल महिलाओं के सम्मान भत्ते को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे थे। विपक्ष को मुद्दा विहीन करते हुए नायब सैनी ने बिना किसी चुनाव और अपने कार्यकाल का एक साल पूरा होने से पहले ही संकल्प पत्र की सबसे बड़ी घोषणा को लागू कर दिया है।
हरियाणा में जब वृद्धावस्था सम्मान भत्ते की बात आती है तो पूर्व उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल का नाम लिया जाता है। इसी प्रकार बुनियादी ढांचा के विकास की बात होने पर पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी बंसी लाल का नाम लिया जाता है।
अब हरियाणा में अब जब भी महिलाओं के सम्मान की बात आएगी तो नायब सैनी का नाम लिया जाएगा। नायब सैनी पहले ही साफ कर चुके हैं कि भविष्य में लाडो लक्ष्मी योजना का विस्तार किया जाएगा।
इससे साफ है कि अगले पांच वर्षों के भीतर इस सरकार के कार्यकाल के दौरान लाभार्थी महिलाओं की संख्या में वृद्धि होगी।
फिलहाल एक लाख रुपए वार्षिक तक आय वाले परिवारों की 23 से 60 साल की उम्र की महिलाओं को 2100 रुपए का सम्मान भत्ता मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।