Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां से मनु भाकर जैसी खिलाड़ी निकले, वहां का स्टेडियम बदतर; कांग्रेस MLA गीता भुक्कल ने उठाए बदहाली पर सवाल

    कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने विधानसभा में झज्जर के दयानंद स्टेडियम की खराब हालत और मुख्यमंत्री की विवादास्पद टिप्पणी का मुद्दा उठाया। उन्होंने नेहरू कॉलेज की समस्याओं पर भी ध्यान दिलाया और सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की। हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने विवादास्पद शब्दों को कार्यवाही से निकालने का आश्वासन दिया।

    By Sudhir Tanwar Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 28 Aug 2025 05:22 AM (IST)
    Hero Image
    जहां से मनु भाकर जैसी खिलाड़ी निकले, वहां का स्टेडियम बदतर (मनु भाकर फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि झज्जर का दयानंद स्टेडियम बदतर हालात में है। यहां से मनु भाकर जैसे खिलाड़ी निकले हैं। सदन में हमने पहले भी स्टेडियम बनाने की मांग की थी, लेकिन इस पर अभी तक कोई काम नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शून्यकाल में अपने विधानसभा क्षेत्र के मुद्दे उठाते हुए उन्होंने कहा कि पोस्ट ग्रेजुएट नेहरू कालेज की बिल्डिंग बहुत पुरानी हो चुकी है। इसका हास्टल बहुत खराब है।

    मेरी सरकार से मांग है कि क्षेत्र की समस्याओं को तुरंत ठीक किया जाए। वहीं, शून्यकाल से पहले भुक्कल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा सदन में एक दिन पहले की गई विवादास्पद टिप्पणी का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया। तब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सदन में मौजूद नहीं थे।

    नारेबाजी करते कांग्रेस विधायकों के साथ विधानसभा अध्यक्ष के आसन के सामने पहुंची गीता भुक्कल ने कहा कि सरकार बताए कि आखिर शैतान शब्द का इस्तेमाल किसने किया है।

    इसी दौरान पार्टी के एक वरिष्ठ विधायक ने उन्हें अपनी सीट की तरफ लौटने का इशारा किया, लेकिन इससे बेपरवाह भुक्कल अपने मुद्दे पर जमी रहीं, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया। इसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी सदन में पहुंच गए तो पूर्व शिक्षा मंत्री ने उन्हें मामले से अवगत कराया।

    इसके बाद कांग्रेस विधायकों और सत्ता पक्ष के बीच चले आरोप-प्रत्यारोपों में ऐसा हंगामा हुआ कि विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण को कहना पड़ा कि विवादित शब्दों को सदन की कार्यवाही से निकाल दिया जाएगा। इसके बाद ही मामला शांत हुआ।