Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Politics: कुलदीप बिश्नोई से मिले मोहन लाल बडौली, समर्थकों को मिल सकती है महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 05:01 PM (IST)

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई से मुलाकात की जिससे हरियाणा की राजनीति में चर्चा तेज हो गई है। मुलाकात में संगठन और प्रदेश की राजनीति पर बातचीत हुई। कुलदीप बिश्नोई अपने समर्थकों को संगठन में पद दिलवाने के लिए प्रयासरत हैं। हाल ही में वे राजनीतिक रूप से सक्रिय हुए हैं और कई नेताओं से मिल चुके हैं।

    Hero Image
    कुलदीप बिश्नोई से मिले मोहन लाल बडौली। फोटो जागरण

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली बृहस्पतिवार को पूर्व सांसद तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई से उनके आवास पर मिले। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। इस मुलाकात के कई सियासी मायने लगाए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक पर बड़ौली ने तस्वीर पोस्ट कर लिखा है कि कुलदीप के साथ संगठन तथा प्रदेश की राजनीति को लेकर चर्चा हुई है। दूसरी ओर यह चर्चा है कि कुलदीप अपने समर्थकों को संगठन तथा विभिन्न बोर्ड के अध्यक्ष बनवाने का प्रयास कर रहे हैं। जल्द ही नियुक्ति भी की जानी है।

    इसके लिए भाजपा संगठन की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से राय ली जा रही है। करीब डेढ़ माह से कुलदीप बिश्नाेई राजनीतिक रूप से अधिक सक्रिय हुए हैं। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं से मुलाकात भी की है।

    उनके समर्थक भी पार्टी में सक्रियता बढ़ाने के कह चुके है। बड़ौली से हुई बातचीत के दौरान विधायक रणधीर पनिहार, पूर्व विधायक तथा कुलदीप के पुत्र भव्य बिश्नोई भी मौजूद रहे।