Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HPSC Lecturer Bharti 2025: हरियाणा में लेक्चरर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां चेक करें एग्जाम तारीख

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 07:05 AM (IST)

    हरियाणा लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर पदों के लिए सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट की तिथियाँ घोषित कर दी हैं। परीक्षाएँ 15 से 24 सितंबर तक होंगी। उम्मीदवार 10 सितंबर से वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 15 सितंबर को कृषि इंजीनियरिंग ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग फूड टेक्नोलॉजी और आर्किटेक्चर विषयों की परीक्षा होगी। आयोग ने एडमिट कार्ड ए-4 साइज पेपर पर प्रिंट करने की हिदायत दी है।

    Hero Image
    : हरियाणा में लेक्चरर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी (जागरण ग्राफिक्स फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पंचकूला। हरियाणा लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विषयों में लेक्चरर पदों पर भर्ती के लिए सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट की तारीखें घोषित कर दी हैं।

    ये परीक्षाएं 15 से 24 सितंबर तक होंगी। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड 10 सितंबर से आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

    जारी कार्यक्रम के मुताबिक 15 सितंबर को कृषि इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, फूड टेक्नोलॉजी और आर्किटेक्चर विषयों की परीक्षा होगी।

    17 सितंबर को इंस्ट्रूमेंट एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी, फैशन टेक्नोलॉजी और मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी की परीक्षा आयोजित होगी।

    19 सितंबर को लाइब्रेरी साइंस और ऑफिस मैनेजमेंट एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन का टेस्ट लिया जाएगा, जबकि 24 सितंबर को फैशन डिज़ाइन, मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स और बिज़नेस मैनेजमेंट विषयों की परीक्षा होगी।

    ए-4 साइज पेपर पर प्रिंट करें एडमिट कार्ड

    आयोग ने उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड ए-4 साइज पेपर पर साफ प्रिंट करने की हिदायत दी है। छोटे आकार या धुंधली फोटो वाले एडमिट कार्ड के साथ अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही, उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे एडमिट कार्ड पर अंकित सभी निर्देश ध्यान से पढ़ें और परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें। इन परीक्षाओं के जरिए प्रदेश में तकनीकी और प्रबंधन विषयों के कॉलेजों में लेक्चरर पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    comedy show banner
    comedy show banner