Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: भर्ती के लिए OSC-DMC प्रमाणपत्र अपलोड से चूके युवाओं को मिला मौका, नायब सरकार का बड़ा तोहफा

    हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति के युवाओं को प्रमाणपत्र अपलोड करने का अंतिम अवसर दिया है। एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह ने यह सूचना दी। इसके अतिरिक्त सीईटी-2025 के सफल आयोजन में योगदान देने वाले पांच कर्मचारियों को सम्मानित किया गया और उन्हें प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। यह हरियाणा के युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है।

    By Sudhir Tanwar Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 29 Aug 2025 02:00 AM (IST)
    Hero Image
    भर्ती के लिए ओएससी-डीएससी प्रमाणपत्र अपलोड से चूके युवाओं को मिला मौका (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में विज्ञापन संख्या 01/2023 के तहत चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए निकली भर्ती में आवेदन करने वाले युवाओं को वंचित अनुसूचित जाति वर्ग (डीएससी) और अन्य अनुसूचित जाति वर्ग (ओएससी) के प्रमाणपत्र अपलोड करने का एक मौका और मिला है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने पोर्टल खोल दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह ने इंटरनेट मीडिया पर खुद इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा कि डीएससी और ओएसएसी प्रमाणपत्र अपलोड का यह आखिरी मौका है। इससे बाद पोर्टल नहीं खाेला जाएगा।

    इससे पहले 12 जुलाई को भी सर्टिफिकेट अपलोड करने के लिए पोर्टल खोला गया था, परंतु आयोग के संज्ञान में आया कि कुछ अभ्यर्थियों ने अभी तक अपने प्रमाणपत्र अपलोड नहीं किए हैं। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए फिर पोर्टल खोला गया है। इसके बाद किसी भी प्रकार का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।

    सीईटी में बेहतरीन ड्यूटी निभाने पर पांच कर्मचारी सम्मानित

    एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी)-2025 के सफल संचालन में असाधारण योगदान देने वाले पांच कर्मचारियों को बुधवार को विशेष प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इनमें सोनीपत के स्पेशल पुलिस अधिकारी देवेंद्र कुमार और पवन कुमार, ईएसआई ऋषिपाल, पंचकूला में क्लर्क अमित कुमारी तथा रोहतक रोडवेज में क्लर्क सतीश कुमार शामिल हैं।

    इन सभी को परीक्षा के दौरान दिखाई गई कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण और अनुकरणीय कार्यशैली के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। हिम्मत सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यक्तिगत रूप से उन्हें कार्य करते हुए देखा था। उन्होंने बताया कि आयोग ने सीईटी के दौरान बेहतरीन प्रबंधन करने वाले प्रत्येक जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को भी प्रशंसा पत्र जारी किए हैं।

    साथ ही उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को सुझाव दिया है कि वे भी अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को, जिन्होंने परीक्षा में उत्कृष्ट कार्य किया है, प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित करें। शीघ्र ही आयोग अपने कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान करेगा।