Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्सिंग वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा, हरियाणा के मुक्केबाजों का दबदबा; 20 में से 16 खिलाड़ी का चयन

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 07:01 PM (IST)

    कजाकिस्तान में होने वाली विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में हरियाणा के 16 मुक्केबाज चुने गए हैं जिनमें महिला टीम में 9 और पुरुष टीम में 7 खिलाड़ी शामिल हैं। इससे पहले ब्राजील में हुई चैंपियनशिप में हरियाणा के मुक्केबाजों ने कई पदक जीते थे। इस बार भी उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

    Hero Image
    विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम की घोषणा। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के मुक्केबाज एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना दम दिखाने के लिए तैयार हैं। विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए कजाकिस्तान जाने वाली भारतीय टीम में सबसे अधिक खिलाड़ी हरियाणा के हैं। महिला टीम में शामिल 10 मुक्केबाजों में से नौ हरियाणा की हैं। इसी तरह पुरुष टीम में हरियाणा के सात मुक्केबाज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले ब्राजील में आयोजित विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के पहले चरण में भारत ने छह पदक जीते थे। हरियाणा के हितेश गुलिया (70) ने स्वर्ण, अभिनाश जामवाल (65) ने रजत और जादूमणि सिंह (50), मनीष राठौड़ (55), सचिन (60) और विशाल (90) ने कांस्य पदक जीता था।

    महिला और पुरुषों की कुल दस टीमें लेंगी हिस्सा

    शनिवार को कजाकिस्तान में 30 जून से सात जुलाई तक होने वाली विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए बाक्सिंग फेडरेशन आफ इंडिया ने टीम इंडिया का एलान कर दिया। इस टीम में विभिन्न भार वर्ग में महिला और पुरुषों की कुल दस टीमें हिस्सा लेंगी।

    भारत की महिला टीम में भिवानी की जैस्मिन लंबोरिया, नुपुर श्योराण, पूजा रानी बोहरा और साक्षी ढांडा, रोहतक की मीनाक्षी हुड्डा, मुस्कान बैनीवाल और अनामिका हुड्डा शामिल हैं। इसी तरह चरखी दादरी की नीरज फोगाट और संजू भी प्रतियोगिता में दम दिखाएंगी। दसवीं मुक्केबाज सनमाचा चानू मणिपुर की रहने वाली हैं।

    इसी तरह पुरुष वर्ग में झज्जर के हितेश गुलिया, भिवानी के सचिन सिवाच जूनियर हवलदार, मिताथल के जुगनू अहलावत हवलदार, चरखी दादरी के लक्ष्य चाहर हवलदार और हिसार के नरेंद्र बेरवाल हवलदार, विशाल वालिया के अलावा मनीष राठौर हरियाणा के रहने वाले हैं। इसके अलावा टीम में अभिनाश जामवाल, जादूमणि और निखिल दूबे को शामिल किया गया है।