Haryana Crime: पंचकूला में मेयर से 42 लाख की ठगी, 12 राज्यों में फैली थी गैंग; बदमाशों ने ऐसे खेला खेल
पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल से 42 लाख रुपये की ठगी करने वाला गिरोह 12 राज्यों में फैला था। पुलिस ने अब तक 17 मामलों में 2.75 करोड़ रुपये की ठगी का खुलासा किया है। डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और कई अहम सुराग मिले हैं। पुलिस ने 16 फोन दो लैपटॉप और 37 एटीएम कार्ड सहित कई चीजें बरामद की हैं।

जागरण संवाददाता, पंचकूला। मेयर कुलभूषण गोयल से 42 लाख रुपये की ठगी करने वाला गिरोह देश के 12 राज्यों में सक्रिय था। अब तक पुलिस जांच में ठगी के 17 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 2.75 करोड़ रुपये की ठगी आरोपितों ने की है।
इस गिरोह के तार हरियाणा के अलावा महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, हिमाचल प्रदेश, केरल, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना तक फैले हुए हैं। यह जानकारी शुक्रवार को पत्रकारवार्ता में डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने दी।
उन्होंने बताया कि आरोपितों से हुई पूछताछ से कई अहम सुराग मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। 26 जून को मेयर कुलभूषण गोयल के बेटे के मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें बताया गया था कि कंपनी के बैंक खाते से दो संदिग्ध लेनदेन हुए हैं।
जब उन्होंने जांच की तो पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी लेटरहेड और दस्तावेजों के माध्यम से 42,52,000 की ठगी को अंजाम दिया है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने 32 लाख रुपये की राशि को ब्लॉक करवा दिया था।
डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने जानकारी दी कि इस मामले में पहली गिरफ्तारी 5 जुलाई को हुई। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से सलाउद्दीन अंसारी और श्याम दयाल को गिरफ्तार कर 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
इसके बाद 18 जुलाई को बिहार निवासी देवव्रत को पकड़ा गया, जिसे 25 जुलाई तक के रिमांड पर लिया गया। पूछताछ के दौरान मिले सुरागों के आधार पर 23 जुलाई को गिरोह के तीन मुख्य आरोपितों राहुल कुमार उर्फ बंटी, आलोक कुमार उर्फ बंटू, और प्रतीक राज उर्फ अंकित को बिहार से गिरफ्तार किया गया।
16 फोन, दो लैपटाप, 37 एटीएम कार्ड, चार फर्जी सिम, तीन बैंक किट और अन्य सामान बरामद
सामान का जखीरा बरामद पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 16 मोबाइल फोन, दो लैपटाप, 37 एटीएम कार्ड, तीन पेटीएम साउंड बाक्स, दो जिओ फाइबर डिवाइस, चार फर्जी सिम कार्ड, तीन बैंक किट, नौ चेकबुक, दो पासबुक और 30,000 रुपये नकद बरामद किए है।
आरोपितों को 24 जुलाई को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपितों से इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे जानकारी जुटाएगी। इनके द्वारा किए गए अन्य फ्राड के बारे भी लगातार पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।