Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के पंचूकला में दर्दनाक हादसा, दुकानों में घुसी तेज रफ्तार कार; कई लोगों को कुचला, बुजुर्ग समेत 2 की मौत

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 05:48 PM (IST)

    पंचकूला में एक दर्दनाक हादसे में 80 वर्षीय बुजुर्ग और 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। दिनदहाड़े एक कार दो दुकानों में जा घुसी जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी भी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

    Hero Image
    पंचकूला में तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को कुचला। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। हरियाणा के पंचकूला में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में 80 साल के बुजुर्ग और एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दिन दहाड़े एक कार दो दुकानों में जा घुसी। दुकान में बैठे 80 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित माजरी चौक पर यह हादसा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, इस हादसे में मेडिकल दुकान के साथ बने रेस्तरां में बैठा 18 वर्षीय ग्राहक नवजोत गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

    इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मृतक की पहचान 80 वर्षीय दौलत राम और 18 वर्षीय नवजोत के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, नवजोत अपने दोस्तों के साथ रेस्तरां में खाने आया था। लेकिन हादसे में उनकी मौत हो गई।

    हादसे से सहमे लोग

    हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। दो लोगों की दर्दनाक मौत से लोग सहम गए। मौके पर पहुंची पुलिस हादसे का कारण पता करने में जुट गई है। 18 वर्षीय युवक की मौत होने से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

    वहीं, इससे पहले पंचकूला में ही तेज रफ्तार थार कार ने फुटपाथ पर पैदल जा रही एक युवती को टक्कर मार दी थी और इसके साथ ही थार के पीछे आ रही तेज रफ्तार एक स्विफ्ट भी थार से टकरा गई थी। इस हादसे में 22 वर्षीय युवती ऋचा बुरी तरह से घायल हो गई थी। जिसकी चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

    डी-मार्ट में जॉब करती थी मृतका

    हादसा बीती शाम कालका-जीरकपुर हाईवे पर सेक्टर 20 के नजदीक हुआ था। पुलिस को दी शिकायत में मृतक युवती के पिता सोहन लाल ने बताया कि उसकी बेटी ऋचा ढकोली जीरकपुर में डी-मार्ट में जॉब करती थी।

    कल शाम को जब कह जॉब से छुट्टी करके घर जा रही थी तो सेक्टर 20 के नजदीक हाईवे पर फुटपाथ पर पैदल जाते हुए कालका की तरफ से तेज रफ्तार में आती हुई एक थार गाडी नंबर पीबी-65-बीजे-9446 ने फुटपाथ पर उसको जोरदार टक्कर मार दी थी।

    यह भी पढ़ें- Panchkula Accident: पंचकूला में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार थार की टक्कर से युवती की मौत