Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पुलिस ने पकड़े तीन बाइक चोर, पंचकूला, मोहाली और चंडीगढ़ से चुराई गईं बाइकें बरामद

    Updated: Tue, 07 Oct 2025 07:24 PM (IST)

    पंचकूला पुलिस ने वाहन चोरी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया। क्राइम ब्रांच-19 ने तीन युवकोंद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की तीन बाइकें बरामद कीं। पकड़े गए युवकों में दो चंडीगढ़ के मौली गांव और जीरकपुर के ढकोली गांव का रहने वाला है। उन्होंने पंचकूला चंडीगढ़ और मोहाली से बाइकें चोरी की थीं। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पकड़े गए वाहन चोर पुलिस की हिरासत में। साथ में चोरी की गई बाइकें।

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। पंचकूला पुलिस ने बाइक चुराने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो चंडीगढ़ के मौली गांव और एक जीरकपुर के ढकोली का रहने वाला है। तीनों से पंचकूला, चंडीगढ़ और मोहाली से चोरी की गई बाइकें बरामद हुई हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि पहले मामले में सेक्टर-14 थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध बाइक चालक को रुकवाने का प्रयास किया गया, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर काबू कर लिया, जिसकी पहचान ढकौली निवासी कुलदीप वर्मा के रूप में हुई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने यह बाइक सेक्टर-15 पंचकूला में चल रही रामलीला की पार्किंग से चार-पांच दिन पहले चोरी की थी।

    दूसरे मामले में भी क्राइम ब्रांच 19 की टीम को सूचना मिली थी कि चंडीगढ़ के मौली गांव का एक युवक सेक्टर-14 के बेल फैक्टरी क्वार्टर के पास चोरी की बाइक बेचने की फिराक में है। टीम ने तुरंत उसे दबोच लिया। पूछताछ में सामने आया कि उसने यह बाइक लगभग दो महीने पहले चंडीगढ़ से चोरी की थी।

    तीसरा मामला सेक्टर-20 थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने गांव कुंडी के श्मशान घाट के पास नाकाबंदी की हुई थी। एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने लगा। बाइक बंद हो जाने के कारण उसे पकड़ लिया। युवक की पहचान मौली गांव के गणेश उर्फ कांचा के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि बाइक करीब छह महीने पहले मोहाली से चोरी की थी।