Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचकूला में तीन लुटेरे गिरफ्तार, बेटी के घर जा रहे बुजुर्ग को चाकू का डर दिखा लूटे थे 11,600 रुपये

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 05:13 PM (IST)

    पंचकूला में सेक्टर-5 के पास चाकू का डर दिखाकर बुजुर्ग से 11600 रुपये लूटने वाले तीन लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। क्राइम ब्रांच-19 ने मनीमाजरा के सलमान अंसारी साकिब उर्फ पीए और सरवेश उर्फ सेवेज को गिरफ्तार किया है। लुटेरों से चाकू और 9000 रुपये बरामद हुए हैं। खड़क मंगोली निवासी ओमप्रकाश ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

    Hero Image
    चाकू की नोक पर बुजुर्ग से लूट की तीन आरोपित काबू

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। सेक्टर-5 केसी सिनेमा से पैदल शक्ति भवन की ओर जा रहे बुजुर्ग से चाकू की नोक पर 11,600 रुपये लूटने वाले तीनों लुटेरों को क्राइम ब्रांच-19 की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान मनीमाजरा निवासी सलमान अंसारी, साकिब उर्फ पीए और सरवेश उर्फ सेवेज के रूप में हुई है। लुटेरों से वारदात में इस्तेमाल चाकू और 9,000 रुपये नकद बरामद हुए हैं। जांच जारी है और लुटेरों का आपराधिक रिकाॅर्ड भी पता किया जा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खड़क मंगोली निवासी ओमप्रकाश ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह सेक्टर-6 स्थित शक्ति भवन से रिटायर्ड सफाई कर्मचारी हैं। चार सितंबर को बेटी से मिलने सेक्टर-28 चंडीगढ़ जा रहे थे। ऑटो लेने के लिए सेक्टर-5 केसी सिनेमा से पैदल शक्ति भवन की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सेक्टर-24 की मार्केट में तीन युवकों ने उन्हें घेर लिया और चाकू दिखाकर उनकी जेब से 11,600 रुपये निकाल लिए। तकनीकी इनपुट के आधार पर क्राइम ब्रांच ने सेक्टर-19 से तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।