Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार चुनाव से पहले पानीपत से भेजी जा रही थी शराब की बड़ी खेप, बस एक गलती और चढ़ गए पुलिस के हत्थे

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 01:57 PM (IST)

    पानीपत पुलिस ने अनाज मंडी में अवैध शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा। ट्रक में 279 पेटी अंग्रेजी शराब और 215 पेटी बीयर बरामद हुई। पुलिस ने चालक और परिचालक को गिरफ्तार किया जो शराब को चंडीगढ़ से बिहार ले जा रहे थे। पूछताछ में पता चला कि शराब मुजफ्फरपुर जा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    बिहार भेजी जा रही अंग्रेजी शराब की 279 व बीयर की 215 पेटी पकड़ी।

    जागरण संवाददाता, पानीपत। एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस ने वीरवार रात को सूचना पर अनाज मंडी में अवैध शराब से भरा यूपी नंबर के ट्रक को पकड़ा। पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी राजकुमार व परिचालक बिहार के वैशाली के मिंटू को काबू किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रक से 279 पेटी अंग्रेजी शराब व 215 पेटी बीयर बरामद हुई। अवैध शराब को तस्करी कर चंडीगढ़ से बिहार ले जाया जा रहा था। एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि शराब व बीयर को चंडीगढ़ से लोड कर बिहार के मुजफ्फरपुर लेकर जा रहे थे। आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपित राजकुमार को जेल व मिंटू को आठ दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

    ट्रक में पशुओं का चारा बताया था

    पुलिस टीम ने ट्रक सवार युवकों से पूछा तो उन्होंने कहा कि ट्रक में पशुओं का चारा भरा है। टीम ने ट्रक की बाडी पर लगे तिरपाल को हटाकर जाता तो शराब व बीयर की पेटी दिखाई दी। टीम ने एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर को मौके पर बुलाया।

    शराब का लाइसेंस व परमिट मांगने पर युवक कोई भी कागजात पेश नहीं कर सके। युवकों ने ट्रक में पीछे चोकर से भरे कट्टे लगाकर उससे आगे अवैध शराब व बीयर को रखा था।