Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अग्रसेन कालोनी में घर से साइकिल चोरी, वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2022 07:37 PM (IST)

    दो बदमाशों ने माडल टाउन की अग्रसेन कालोनी में घर से 31 हजार रुपये की कीमत का साइकिल चोरी कर लिया। एक बदमाश दीवार फांदकर घर में घुसा और उसने साइकिल दीवार के ऊपर से बाइक खड़े साथी को दे दी।

    Hero Image
    अग्रसेन कालोनी में घर से साइकिल चोरी, वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड

    जागरण संवाददाता, पानीपत : दो बदमाशों ने माडल टाउन की अग्रसेन कालोनी में घर से 31 हजार रुपये की कीमत का साइकिल चोरी कर लिया। एक बदमाश दीवार फांदकर घर में घुसा और उसने साइकिल दीवार के ऊपर से बाइक खड़े साथी को दे दी। वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अग्रसेन कालोनी के निखिल ने पुलिस को शिकायत दी कि 21 मई को वह इलेक्ट्रिक साइकिल खरीद कर लाया था। उसने साइकिल का ताला लगाकर घर में खड़ा कर दिया था। मंगलवार सुबह उठा तो उसका साइकिल नहीं मिली। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो पता चला कि सुबह करीब 4:15 बजे एक युवक दीवार कूदकर उनके घर में घुसा और उसने साइकिल को बाहर दीवार के साथ खड़े साथी को दे दिया। दोनों आरोपित उसका साइकिल लेकर भाग गए। पीड़ित ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस को मुहैया करा दी है। थाना माडल टाउन पुलिस ने केस दर्ज करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। कमरे से दो कामगारों को दो मोबाइल फोन चोरी

    जासं, पानीपत : चौटाला रोड स्थित मित्तल इंटरनेशनल फैक्ट्री में काम करने वाले रंगे बटाला ने पुलिस को शिकायत दी कि वह फैक्ट्री में क्वाटर्रर में रहता है। वह और साथी देवेंद्र बटाला कमरे में सो रहे थे। तभी किसी ने उन दोनों के मोबाइल फोन चोरी कर लिए। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने केस दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है।