Haryana News: बारिश में चौथी मंजिल से फिसला पैर, छत से गिरकर युवती की मौत
पानीपत के फ्लौरा चौक स्थित दिनेश कॉलोनी में एक दुखद घटना में 18 वर्षीय रागिनी नामक एक युवती की छत से गिरने के कारण मौत हो गई। बारिश में नहाते समय उसका पैर फिसल गया था। गंभीर रूप से घायल होने के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, पानीपत। फ्लौरा चौक के पास दिनेश कालोनी में एक युवती की छत से गली में गिरने पर मौत हो गई। युवती का शनिवार दोपहर को वर्षा में मुंढेर से पैर फिसला था। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। सोमवार सुबह उसकी मौत हुई। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव स्वजन को सौंप दिया है।
अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।