Panipat News: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार किसान की मौत, खेत के लिए निकला था घर से
पानीपत के समालखा में दिल्ली पैरलल नहर के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नारायणा निवासी 26 वर्षीय आकाश छौक्कर के रूप में हुई। वह अपने पिता के साथ खेती करता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, समालखा (पानीपत)। दिल्ली पैरलल नहर के बीच से गुजर रही सड़क पर नामुंडा नहर पुल के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। स्वजन ने युवक की पहचान 26 वर्षीय आकाश छौक्कर निवासी नारायणा के रूप में की। वह खेतीबाड़ी में पिता के साथ हाथ बंटाता था।
पुलिस ने केस दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया। हादसा मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे का है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।