Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गीता जयंती महोत्सव में विजेता प्रतिभागियों को मिलेगा इनाम, शिक्षा विभाग की ओर से तैयार की लिस्ट, देखें

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 18 Jan 2022 01:07 PM (IST)

    अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2021 पर आयोजित नौ विधाओं में छठी से आठवीं कक्षा और नौवीं से 12वीं कक्षा के दोनों वर्गों में राजकीय व निजी स्कूलों के 40 हजार विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता दर्ज कराई थी। इनमें विजेता रहे प्रतिभागियों को अब तक इनामी राशि नहीं मिली है।

    Hero Image
    गीता जयंती महोत्सव में विजेता रहे प्रतिभागियों को अब मिलेगा इनाम।

    कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2021 का समापन हुए करीब दो माह बीत चुके है। इस दौरान शिक्षा विभाग की ओर से छठी से आठवीं कक्षा और नौवीं से 12वीं कक्षा के लिए अलग-अलग नौ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया था। जिसमें 28 जजों ने अपने जजमेंट में पहले चार सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया था। लेकिन अभी तक विजेता प्रतिभागियों के पास उनकी इनाम राशि नहीं पहुंची है। विजेता प्रतिभागी अपनी इनाम राशि आने की राह देख रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौ विधाओं में लिया था 40 हजार प्रतिभागियों ने भाग

    अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2021 पर आयोजित नौ विधाओं में छठी से आठवीं कक्षा और नौवीं से 12वीं कक्षा के दोनों वर्गों में राजकीय व निजी स्कूलों के 40 हजार विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता दर्ज कराई थी। इन 40 हजार प्रतिभागियों में से प्रथम चार सर्वश्रेष्ठ निकालने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से 28 जजों को नियुक्त किया था। इन 28 जजों में ड्राइंग टीचर और पीजीटी टीचरों को लिया गया था। जजों ने दो वर्गों में आयोजित नौ विधाओं में 18 प्रथम, 18 द्वितीय, 18 तृतीय और 18 चतुर्थ विजेता निकाले।

    गीता जयंती पर आयोजित प्रतियोगिताएं

    रंगोली, काेलाज मेकिंग, क्ले माडलिंग, सांझी, पाट डेकोरेशन, फ्लावर शो, मेहंदी, फैंसी ड्रेस व कढ़ाई।

    स्थान अनुसार इनाम राशि पर एक नजर

    स्थान      इनाम राशि (रुपये में)

    प्रथम       1100

    द्वितीय      750

    तृतीय       600

    चतुर्थ        500

    सभी विजेताओं की सूची बना ली है

    कुरुक्षेत्र जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री ने बताया कि विभाग की ओर से सभी विजेताओं की सूची विद्यालय अनुसार बना ली है। अब जल्द ही विद्यालय स्तर पर इनामी राशि रिलीज कर दी जाएगी। जिसके बाद विद्यालय ही अपने-अपने प्रतिभागी विजेता बच्चों को राशि देंगे।

    धूमधाम से मनाया गया था गीता जयंती महोत्सव

    कुरुक्षेत्र में बड़ी धूमधाम से बीते साल गीता जयंती महोत्सव मनाया गया था। सीएम मनोहर लाल ने महोत्सव का शुभारंभ किया था। इसमें कई देसी-विदेशी कलाकारों ने शिरकत कर अपनी प्रतिभा दिखाई थी।