96 हजार रुपये की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को ऐसे मिली सफलता
रेवाड़ी पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक व्यक्ति को उसकी आईडी से आरडीएक्स सप्लाई होने का डर दिखाकर 96 हजार रुपये ठगे थे। पुलिस ने आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया और उसे रिमांड पर लिया है। मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
-1762430028486.webp)
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। रेवाड़ी में थाना मॉडल टाउन पुलिस ने शक्ति नगर के रहने वाले एक व्यक्ति को उसकी आइडी से आरडीएक्स सप्लाई होने का डर दिखाकर 96 हजार रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान एमपी के जिला गुना के गांव खामखेड़ा के रहने वाले उपेंद्र रघुवंशी के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, यूपी के जिला देवरिया के गांव चोरहिड़ा के रहने वाले सत्येंद्र कुमार गुप्ता फिलहाल रेवाड़ी शहर के शक्ति नगर में किराए के मकान में रह रहा है। 14 जुलाई 2024 को वह अपने मकान में सो रहा था।
इसी दौरान उसके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने उसे बताया कि उसकी आइडी से आरडीएक्स की सप्लाई की जा रही है। जो मुंबई कस्टम ने सामान पकड़ा है। उसने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच से बताते हुए कहा कि अगर उसे अपना नाम एफआइआर से निकलवाना है, तो उसे पैसे देने होंगे। अगर उसने तुरंत एक लाख रुपये नहीं दिए तो एफआइआर के आधार पर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। उसकी बातों से घबराकर उसने अपने यूपीआइ से उसके बताए गए नंबरों पर दो बार में 96650 रुपये ट्रांसफर कर दिए।
इसके बाद उससे और अधिक पैसों की मांग की गई, तो उसे साइबर ठगी का अहसास हुआ। जिस पर पुलिस ने थाना माडल टाउन रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जो जांच के बाद पुलिस ने मंगलवार को मामले में संलिप्त एक आरोपित एमपी के जिला गुना के गांव खामखेड़ा के रहने वाले उपेंद्र रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के बैंक खाते में ठगी की 96650 रुपये की रकम ट्रांसफर हुई थी।
पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले के अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।