Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR में गर्मी तोड़ रही रिकॉर्ड, पारा पहुंचा 45 डिग्री के पार; बाहर निकलते वक्त जरूर बरतें ये सावधानियां

    Updated: Wed, 21 May 2025 05:41 PM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी पड़ रही है रेवाड़ी में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुँच गया है। पंखे कूलर और एसी भी गर्म हवा दे रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ लोगों को दोपहर में बाहर निकलने से बचने और तरल पदार्थ लेते रहने की सलाह दे रहे हैं। बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

    Hero Image
    रेवाड़ी में पारा पहुंचा 45 डिग्री के पार। फोटो-जागरण

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। गर्मी के तेवर कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। बुधवार को भी सुबह से ही लोगों का गर्मी से हाल बेहाल है। पंखा ही नहीं कूलर और एसी भी गर्मी को झेल नहीं पा रहे और गर्म हवा छोड़ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बात अगर बुधवार की करें तो आज रेवाड़ी में अधिकतम 45.5 डिग्री सेल्सियस रहा तो न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। प्रतिदिन गर्मी के तेवर तीखे हो रहे हैं।

    बुधवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। हालांकि इसी माह 17 मई को अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है लेकिन न्यूनतम तापमान इतना अधिक नहीं था।

    सुबह से ही लू के थपेड़ों ने किया हाल बेहाल

    बुधवार को भी सुबह से ही आसमान साफ होने और हल्की हवा चलने के बाद लू के थपेड़ों से हाल बेहाल किया। पंखा, कूलर और एसी भी गर्म हवा छोड़ रहे थे।

    आग बरसती धूप ने जनजीवन प्रभावित किया हुआ है। सुबह दस बजे से ही आसमान साफ होने के साथ हवा की गति भी सुस्त होने से उमस भरी गर्मी बढ़ने लगी है।

    बुधवार को भी सुबह साढ़े 11 बजे अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। मंगलवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस था।

    क्या कहते हैं स्वास्थ्य विशेषज्ञ

    स्वास्थ्य विशेषज्ञ बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वालों को एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं। नियमित अंतराल पर तरल पदार्थ का सेवन करते रहने और बहुत जरूरी काम नहीं होने पर दोपहर 12 से 3.00 बजे के दौरान बाहर निकलने से परहेज करने की सलाह दे रहे हैं।

    बहुत जरूरी है तो सिर पर कपड़ा या टोपी पहनकर ही निकलना चाहिए। अपने साथ पानी की बोतल रखें ताकि 15 से 20 मिनट में पानी पीते रहें।

    comedy show banner
    comedy show banner