हेरिटेज लुक में रेवाड़ी जंक्शन का नया रूप, AC वेटिंग हॉल सहित यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
रेवाड़ी जंक्शन का 32 करोड़ रुपये की लागत से कायाकल्प किया गया है। यात्रियों को वातानुकूलित वेटिंग हॉल क्लॉक रूम और आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। स्टेशन को हेरिटेज लुक दिया गया है और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। फुटओवर ब्रिज को चौड़ा किया जा रहा है। जल्द ही प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किया जा सकता है।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। देश की राजधानी दिल्ली और जयपुर के बीच सबसे बड़े जंक्शन में शुमार रेवाड़ी जंक्शन अब बिल्कुल हेरिटेज लुक में नजर आएगा। इसके कायाकल्प और सुंदरीकरण के प्रथम चरण का कार्य लगभग पूरा हो गया है।
अब सिर्फ फिनिशिंग का कार्य चल रहा है, वह भी अगले तीन-चार दिन में पूरा जाएगा। उम्मीद है कि इसी माह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई अन्य स्टेशन के साथ रेवाड़ी जंक्शन का भी उद्घाटन करेंगे। हालांकि अभी उद्घाटन की कोई तारीख घोषित नहीं हुई है।
दरअसल, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेवाड़ी जंक्शन का 32 करोड़ रुपये की लागत से कायाकल्प किया गया है। उद्घाटन होने के बाद यात्रियों को यहां लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी। स्टेशन पर प्रवेश करते ही प्लेटफार्म नंबर-एक पर बड़ा सारा वातानुकूलित वेटिंग हाल, सामान रखने के लिए क्लाक रूम, ठहरने के लिए आरामदायक रिटायरिंग रूम बनकर तैयार हो चुके हैं।
राव तुलाराम की प्रतिमा लगाई गई
जंक्शन पर कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे हो चुके हैं। महिला प्रतीक्षालय का मुख्य द्वार, नवीनीकरण, बेबी फीडिंग रूम, कार व दोपहिया पार्किंग क्षेत्र आदि का कार्य पूरा कर लिया गया है। स्टेशन परिसर में राव तुलाराम की प्रतिमा भी स्थापित हो चुकी है। दीवारों पर चित्रकारी, सुलभ शौचालय, पे-एंड-यूज शौचालय, प्रवेश और निकास द्वार पर पोर्च निर्माण, सर्कुलेटिंग क्षेत्र में आकर्षक लाइटिंग आदि कार्य लगभग पूरा हो गया है।
पत्थर और टाइल्स से हेरिटेज लुक नजर आएगी
जंक्शन परिसर को लाल पत्थरों और टाइल्स के साथ आकर्षक हेरिटेज लुक दिया गया है। नया वेटिंग हाल, रिटायरिंग रूम और क्लाक रूम का निर्माण हो चुका है। ये सुविधाएं उद्घाटन के बाद यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगी।
इसके अलावा, 118 नए सीसीटीवी कैमरे, प्रवेश और निकास द्वार पर सहायता बूथ, नई टिकट वेडिंग मशीनें, ब्रेल लिपि में साइनेज और अन्य आधुनिक साइनेज लगाने का कार्य भी जल्द पूरा हो जाएगा। अगले चरण में रेलवे मेटल डिटेक्टर और लगेज स्कैनिंग मशीन जैसी सुविधाएं लगाई जाएंगी।
12 मीटर चौड़ा होगा एफओबी, स्टाल लग सकेगी
प्लेटफार्म नंबर एक से पांच तक का फुटओवर ब्रिज अभी आठ मीटर चौड़ा है। इसे चौड़ा कर 12 मीटर करने का काम शुरू हो चुका है। जबकि प्लेटफार्म नंबर छह से आठ तक का एफओबी पहले ही 12 मीटर चौड़ा है।
एक साइड का एफओबी 12 मीटर चौड़ा हो जाने के बाद उस पर स्टाल भी लग सकेगी। इसके अलावा छह प्लेटफार्म के लिए पांच लिफ्ट और रैंप भी बनाए जाएंगे।
इतना ही दो प्लेटफार्म पर एक्सीलेटर बनेगे। उद्घाटन से पहले सर्कुलेटिंग क्षेत्र में वाहन चालकों के लिए एक तरफ से प्रवेश कर यात्रियों को पिक-एंड-ड्राप करने और दूसरे गेट से निकलने की सुविधा शुरू होने वाली है।
प्रथण चरण का काम पूरा, इसी माह उद्घाटन की उम्मीद
प्रथम चरण का लगभग काम पूरा कर लिया गया है। छोटा-मोटा काम बचा है, उसे तीन-चार दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। दूसरे चरण का भी काम शुरू हो चुका है। इसी माह उद्घाटन होने की उम्मीद है। हालांकि उद्घाटन की तारीख अभी फाइनल नहीं हुई है।
-सतबीर सिंह यादव, स्टेशन अधीक्षक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।