Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेवाड़ी के लोगों को मिलेगी बड़ी राहत, 13.99 करोड़ रुपये में बनेगा 200 बिस्तरों का अस्पताल

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 01:30 PM (IST)

    रेवाड़ी में 200 बिस्तरों वाला नागरिक अस्पताल अब जिला मुख्यालय पर ही बनेगा। विभाग ने अस्पताल की फिजिबिलिटी और बहुमंजिला भवन निर्माण की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है। अस्पताल 5.92 एकड़ में और ट्रामा सेंटर 1.95 एकड़ में स्थित है। अनुमानित 13.99 करोड़ रुपये के बजट में अस्पताल बन सकता है। पुराने भवन की मरम्मत का कार्य भी चल रहा है।

    Hero Image
    वर्तमान स्थान पर 200 बिस्तर का अस्पताल बन सकता है। जागरण

    ज्ञान प्रसाद, रेवाड़ी। यदि सब कुछ ठीक रहा तो 200 बिस्तरों का नागरिक अस्पताल जिला मुख्यालय पर ही रहेगा। शहर के सर शादीलाल नागरिक अस्पताल की फिजिबिलिटी और बहुमंजिला भवन निर्माण को लेकर विभाग की ओर से रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी गई है। अगर भवन निर्माण की यह प्रक्रिया सिरे चढ़ गई तो लंबे समय से चला आ रहा अस्पताल निर्माण का विवाद थम जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान नागरिक अस्पताल व ट्रामा सेंटर के पास साढ़े सात एकड़ से अधिक जमीन है। पिछले माह स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के नागरिक अस्पताल में निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के साथ बातचीत कर एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए थे। इसके आधार पर संभावना बन रही है।

    नागरिक अस्पताल 5.92 और ट्रामा सेंटर 1.95 एकड़ में है स्थित

    वर्तमान में शहर के बीच में स्थित नागरिक अस्पताल जहां 5.92 एकड़ क्षेत्र में है वहीं ट्रामा सेंटर भी 1.95 एकड़ में है। उच्च विभाग को भेजे गए एस्टीमेट के अनुसार दोनों जगहों को व्यवस्थित ढंग से बनाया जाता है तो अनुमानित 13.99 करोड़ रुपये के बजट में एक बहुमंजिला 200 बिस्तर का अस्पताल बन सकता है। वैसे भी ट्रामा सेंटर और आवासीय क्वार्टरों के मरम्मत होनी है। ट्रामा सेंटर के लिए भवन का मरम्मत कार्य के लिए 14.53 लाख रुपये का बजट पहले ही लोक निर्माण विभाग को दिया हुआ है।

    45 साल पुराना है पुराना भवन

    यहां जो पुराना भवन है वह 50 बिस्तर का अस्पताल का भवन करीब 45 साल पुराना है। इसके बाद वर्ष 2017 में इसके साथ भवन बनाकर इसे 200 बिस्तर के अस्पताल का दर्जा दिया था। इसके बाद प्रधान चिकित्सा अधिकारी का पद सृजित होने के साथ चिकित्सकों और स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि हुई। इस ब्लाक में प्रसूति विभाग, एमसीएच और अन्य वार्डों की हालत खराब है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा हाल ही में संरचनात्मक आडिट भी किया जा चुका है। 

    अभी यह चल रहा है काम

    वर्तमान में नागरिक अस्पताल के भवन में विशेष मरम्मत का कार्य चल रहा है जो इस माह के अंत तक पूरा हो जाएगा। इसके अंतर्गत जर्जर भवन की विशेष मरम्मत के साथ जच्चा बच्चा वार्ड के छत पर टाइल बिछाने का काम चल रहा है। वर्तमान में जो मोर्चरी है उसे लोक निर्माण विभाग की ओर से कंडम घोषित किया हुआ है। इसके बावजूद यहां पोस्टमार्टम किए जा रहे हैं। वहीं दो रिहायशी क्वार्टर भी कंडम घोषित हैं। इसके आधार पर इनकी नए सिरे से मरम्मत होनी है।

    नागरिक अस्पताल प्रबंधन की ओर से आई रिपोर्ट को उच्च विभाग को भेज दिया है। इस बारे में उच्चस्तर पर निर्णय लिए जाने हैं। उच्च विभाग के जैसे ही कोई दिशा निर्देश मिलते हैं तो उसके अनुरूप प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। सरकार और उच्च अधिकारियों के माध्यम से ही इस पर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। - डा. नरेंद्र सिंह दहिया, सिविल सर्जन