Rewari: फैक्ट्रियों का प्रदूषित पानी बना बड़ी समस्या, कल होगी व्यापार मंडल की बैठक
रेवाड़ी के धारूहेड़ा में भिवाड़ी की फैक्ट्रियों से आ रहा प्रदूषित पानी एक बड़ी समस्या बन गया है। नालों और सड़कों पर गंदा पानी जमा होने से स्थानीय लोगों और व्यापारियों को परेशानी हो रही है। व्यापार मंडल ने 29 अगस्त को एक बैठक बुलाई है जिसमें इस समस्या के समाधान पर चर्चा होगी।
संवाद सहयोगी, धारूहेड़ा (रेवाड़ी)। रेवाड़ी में हाल ही में हुई भारी वर्षा के बाद भिवाड़ी की फैक्ट्रियों से छोड़ा जा रहा प्रदूषित पानी धारूहेड़ा क्षेत्र के लिए बड़ी समस्या बन गया है। नालों और मुख्य सड़कों पर गंदा पानी जमा होने से स्थानीय लोगों और व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर धारूहेड़ा व्यापार मंडल ने 29 अगस्त को एक अहम बैठक बुलाई है।
बैठक में व्यापारियों के साथ स्थानीय प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इसमें भिवाड़ी से आ रहे गंदे पानी की रोकथाम और धारूहेड़ा में जलभराव से निजात पाने के उपायों पर चर्चा की जाएगी।
व्यापार मंडल का कहना है कि यह समस्या हर साल वर्षा के मौसम में और गंभीर हो जाती है, लेकिन जिम्मेदार विभागों की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
व्यापार मंडल ने स्पष्ट किया है कि अगर प्रशासन ने जल्द स्थायी समाधान नहीं निकाला, तो आंदोलन की राह अपनानी पड़ सकती है।
यह भी पढ़ें- Rewari वालों के लिए गुड न्यूज, शहर में ही बनेगा नए अस्पताल का भवन
व्यापारी वर्ग का कहना है कि गंदा पानी न केवल यातायात और कारोबार को प्रभावित कर रहा है, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी खतरा भी बढ़ा रहा है। ऐसे में अब सभी व्यापारी एकजुट होकर समाधान की मांग करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।