Rewari News: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया शुरू, जानिए आवेदन का मौका है कब तक
रेवाड़ी के इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले शुरू हो गए हैं। छात्र 23 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। यह प्रवेश सत्र 2025-26 के लिए आरक्षित सीटों पर होगा। मेरिट सूची 25 जुलाई को जारी की जाएगी और फिजिकल काउंसलिंग 28 जुलाई को होगी। अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय (आइजीयू) में विभिन्न शैक्षणिक विभागों में संचालित स्नातक और स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 23 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में सत्र 2025-26 के प्रवेश के लिए आरक्षित रिक्त सीटों पर आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने के बाद विद्यार्थियों को विभाग में हार्ड कापी जमा कराने होंगे।
25 जुलाई को मेरिट सूची जारी होगी। 28 जुलाई को फिजिकल काउंसलिंग होगी। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विस्तृत विवरण देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।