Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    College Admission: रेवाड़ी में दो डिग्री कॉलेजों में शुरू किए गए पांच नए कोर्स, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के सभी कोर्स में होंगे ऑनलाइन दाखिले

    Updated: Sat, 24 May 2025 04:39 PM (IST)

    उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने रेवाड़ी के दो कॉलेजों में नए कोर्स शुरू करने की मंजूरी दी है। माता सावित्रीबाई फुले कॉलेज में बीएससी फिजिक्स और एमए अंग्रेजी/योग शुरू होंगे जबकि श्रीकृष्ण कॉलेज में एमए ज्योग्राफी और पीजीडीसी कोर्स होंगे। दाखिले ऑनलाइन होंगे रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ के छात्रों को लाभ होगा।

    Hero Image
    योग और कंप्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन कर करियर बना सकेंगे विद्यार्थी।

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से जिले के दो डिग्री कॉलेजों को पांच नए कोर्स शुरू करने की मंजूरी मिली हैं।

    सेक्टर-18 के माता सावित्रीबाई फुले राजकीय कन्या महाविद्यालय में ग्रेजुएशन में एक और पोस्ट ग्रेजुएशन में दो कोर्स शुरू होंगे।

    वहीं, कंवाली स्थित श्रीकृष्ण राजकीय महाविद्यालय में दो पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए मंजूरी दी गई है। यहां आठ साल बाद पोस्ट ग्रेजुएशन का कोई कोर्स शुरू हो रहा है।

    फिजिक्स में बीएससी तो योग और अंग्रेजी में किया जा सकेगा एमए

    माता सावित्रीबाई फुले राजकीय कन्या महाविद्यालय में बीएससी में प्रमुख विषय फिजिक्स में 80 सीट तो एमए अंग्रेजी और एमए योग में 40- 40 सीटें स्वीकृत हुईं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले यहां पर एमकाम और एमएससी ज्योग्राफी में पोस्ट ग्रुजुएशन किया जा सकता था।   

    ज्योग्राफी में एमए और कंप्यूटर एप्लीकेशन में कर पाएंगे पीजी डिप्लोमा

    श्रीकृष्ण राजकीय महाविद्यालय में ज्योग्राफी में एमए और पीजी डीसी (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर) की कक्षाएं शुरू होंगी।

    इसके लिए दोनों में 40- 40 सीटों पर विद्यार्थियों के दाखिले होंगे। पीजीडीसी में एक साल का डिप्लोमा कोर्स होगा।

    स्नातक के विद्यार्थी पीजीडीसी में दाखिला ले सकता है। यह कोर्स करने के बाद कंप्यूटर साइंस में एमएससी और मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) के द्वितीय वर्ष में दाखिला मिल जाएगा। 

    उच्चतर शिक्षा निदेशालय से नए कोर्सों की मंजूरी मिलने से रेवाड़ी के साथ महेंद्रगढ़ के आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को लाभ होगा।

    विद्यार्थी काॅलेज में आकर या फिर वेबसाइट highereduhry.ac.in या admissions.highereduhry.ac.in पर जाकर इन कोर्स और दाखिले की जानकारी ले सकते हैं। ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के सभी कोर्स में दाखिले ऑनलाइन होंगे।

    - संगीता यादव, प्राचार्या, श्रीकृष्ण राजकीय महाविद्यालय कंवाली

    यह भी पढ़ें:  College Admissions: स्नातक में दाखिलों के लिए शेड्यूल जारी, 19 मई से शुरू होकर ऑनलाइन आवेदन नौ जून तक चलेंगे