Rewari Lisana Admission : राजकीय बहुतकनीकी संस्थान लिसाना में 14 अगस्त तक ओपन काउंसलिंग, जानें सबकुछ
राजकीय बहुतकनीकी संस्थान लिसाना में लिसाना गांव के छात्रों के लिए आरक्षित सीटों पर 14 अगस्त तक खुली काउंसलिंग चल रही है। 12 में से 5 सीटें अभी भी खाली हैं। आवेदन सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक किया जा सकता है। आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज और 5350 रुपये की फीस होनी चाहिए। दाखिले योग्यता सूची के आधार पर होंगे।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान लिसाना में स्थानीय छात्रों के लिए आरक्षित सीटों पर दाखिले के लिए 14 अगस्त तक ओपन काउंसलिंग आयोजित की जा रही है। संस्थान में लिसाना गांव के निवासियों के लिए 12 सीटें आरक्षित हैं, जिनमें से सात सीटें पहले ही भरी जा चुकी हैं, जबकि पांच सीटें अभी रिक्त हैं।
इन रिक्त सीटों को भरने के लिए संस्थान स्तर पर फिजिकल काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की गई है, जो स्थानीय छात्रों को उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है।
कौन-कौन से पेपर देना जरूरी?
काउंसलिंग के लिए आवेदन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। दाखिला प्रक्रिया मेरिट लिस्ट के आधार पर दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। आवेदकों को लिसाना गांव का स्थायी निवासी प्रमाण पत्र, सभी मूल प्रमाण पत्र, दो सेट फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो और 5,350 रुपये की फीस (डेबिट/क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से) जमा करानी होगी।
दाखिला सभी श्रेणियों के लिए खुला है, और सीट आवंटन केवल उन आवेदकों को होगा जो अपने सभी दस्तावेज सत्यापित कराएंगे। फीस मौके पर ही जमा करानी अनिवार्य है, अन्यथा सीट अगले पात्र आवेदक को आवंटित कर दी जाएगी।
इसके अतिरिक्त, जिन छात्रों ने दाखिला रद्द कराया है, उनकी रिक्त सीटों के लिए भी ओपन श्रेणी में दाखिले किए जा रहे हैं। यह काउंसलिंग प्रक्रिया स्थानीय छात्रों के लिए तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य बनाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। इच्छुक छात्रों से अनुरोध है कि वे समय पर आवेदन करें और इस अवसर का लाभ उठाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।