सावधान! क्लिक करते ही कारोबारी के खाते से उड़े 10 लाख, आपबीती सुन पुलिस भी हैरान
रेवाड़ी में एक स्टील कारोबारी साइबर ठगी का शिकार हो गया। व्हाट्सएप पर एक अनजान फाइल पर क्लिक करने से उनका मोबाइल हैक हो गया और खाते से दस लाख रुपये निकल गए। बावल के वीराराम ने साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने बताया कि फाइल क्लिक करने के बाद उनका फोन बंद हो गया और अगले दिन उन्हें पैसे निकालने का मैसेज मिला।
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। रेवाड़ी जिले में स्टील कारोबारी को वॉट्सएप पर आई एक अनजान फाइल पर क्लिक करना महंगा पड़ गया। फाइल पर क्लिक करते ही न केवल कारोबारी का मोबाइल हैक हो गया बल्कि उनके दो अलग-अलग खातों लगभग दस लाख रुपये की राशि भी साइबर ठगों ने ट्रांसफर कर ली। कारोबारी की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
बावल के सेक्टर-2 के रहने वाले वीराराम ने बताया कि वह मूल रूप से राजस्थान के जालौर जिले के हरियाली गांव के रहने वाले हैं। उनका स्टील का व्यवसाय जलियावास गांव में है और वह बावल की फैक्ट्रियों में स्टील सप्लाई करते हैं।
20 अगस्त को शाम करीब साढ़े छह बजे, जब वह अपने बावल वाले मकान पर थे, उन्हें एक फाइल मिली। उस पर क्लिक करने के बाद उनका मोबाइल हैक हो गया। मोबाइल हैक होने के बाद फोन स्विच आफ हो गया। बार-बार प्रयास किए लेकिन ऑन नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें- रेवाड़ी में खत्म होगी ये बड़ी समस्या, 8 करोड़ रुपये में बनेगा अत्याधुनिक कचरा निस्तारण प्लांट
वहीं, 21 अगस्त को उनके पास 498000 रुपये व दूसरे खाते से पांच लाख रुपये निकालने का संदेश आया। उन्होंने बैंक में जाकर पूछताछ की तो पता लगा कि 20 अगस्त को ही दोनों ट्रांजेक्शन हुई हैं। साइबर ठगी का पता चलने पर उन्होंने तुरंत साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।