दिल्ली-NCR के इस इलाके में ताबड़तोड़ कट रहे चालान, लोग ट्रैफिक नियमों की कर रहे अनदेखी
रेवाड़ी के सर्कुलर रोड पर जाम की समस्या गंभीर बनी हुई है जहां 60% आबादी निवास करती है। यातायात का दबाव दोगुना होने के बावजूद कोई ठोस समाधान नहीं निकला ...और पढ़ें

मुकेश शर्मा, रेवाड़ी। पांच किलोमीटर लंबे सर्कुलर रोड के दायरे में ही 60 प्रतिशत आबादी और पुराना शहर बसा हुआ है। इस रोड पर यातायात का दबाव पहले के मुकाबले दो गुना ज्यादा हो चुका है। लेकिन यातायात को सुचारू रखने के लिए न कभी कोई ठोस प्लानिंग हुई और न प्रयास हुए। आठ ऐसे प्वाइंट है, जहां दिनभर लोगों को जाम से जूझना पड़ता है।
सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई महिला को लेकर जा रही एबुलेंस के ट्रामा सेंटर के पास 20 मिनट तक जाम में फंसे रहने के बाद ‘दैनिक जागरण’ ने इस मुद्दे को लेकर पड़ताल की तो जाम तो पहले ही तरह ही नजर आया लेकिन शुक्रवार को जगह-जगह पुलिसकर्मी यातायात को सुचारू करने के लिए तैनात दिखे।
खुद ट्रैफिक थाना प्रभारी त्रिलोक चंद गश्त करते दिखाई दिए। झज्जर चौक, रेलवे चौक, नाईवाली चौक पर पुलिसकर्मी सड़क तक दोनों तरफ गलत तरीके से खड़े होने वाले वाहनों के चालान भी किए गए।
नाईवाली चौक पर जाम में फंसी दिखी एंबुलेंस
समय दोपहर 12 बजे और जगह शहर का सबसे व्यस्त नाईवाली चौक। यहां हर दिन की पुलिसकर्मी भी तैनात रहे और जाम जैसे हालात भी दिखे। अतिक्रमण की वजह से अग्रसैन चौक की तरफ जाने वाला ट्रैफिक स्लो दिखा। जाम के चलते एक एबुलेंस भी फंसी नजर आई।
हालांकि ट्रैफिक पुलिस का जवान तैनात होने की वजह से ज्यादा देर जाम नहीं रहा। कुछ इसी तरह की स्थिति अग्रसैन चौक पर भी दिखी। यह इस तरह का चौक है, जिस पर कोई भी वाहन किसी भी तरफ से आ सकता है। जिसकी वजह से जाम तो लगता ही है। साथ में हादसे का भी खतरा है।
ट्रामा सेंटर के आसपास का जाम हो गया आम
समय दोपहर 12 बजकर 15 मिनट और जगह ट्रामा सेंटर के आसपास का एरिया। ठीक इसी समय पर बुधवार को 20 मिनट तक एबुलेंस फंसी रही। उसके बाद भी हालात कुछ ज्यादा नहीं बदले। ट्रामा सेंटर से लेकर सैनी स्कूल की तरफ जाने वाली सड़क तक जाम लगा रहा।
हालांकि अन्य दिनों के मुकाबले शुक्रवार को दो पुलिसकर्मी ट्रैफिक को सुचारू करने के लिए जूझते हुए दिखाई दिए। यहां हर दिन लगने वाला जाम अब आम हो चुका है। जाम की वजह व्यस्त सड़क के दोनों तरफ गलत तरीके से खड़े होने वाले वाहन है।
इन पांच प्वाइंट पर भी यातायात की स्थिति खराब
सर्कुलर रोड पर ही पड़ने वाले रेलवे चौक, झज्जर चौक, धारूहेड़ा चुंगी, आंबेडकर चौक और बावल चौक पर भी यातायात की स्थिति खराब है। रेलवे चौक को छोड़कर बाकी चारों चौक पर ट्रैफिक सिग्नल लाइटें लगी है। मगर चालू होने के बाद भी इनकी पालना कराने वाला कोई नहीं है।
एक तरफ सड़क के दोनों खड़े होने वाले वाहन और दूसरी तरफ सिटी सेवा के रूप में चलने वाले आटो और ई-रिक्शा चालक जहां मर्जी आए वहां वाहन को खड़ा सवारियां बैठाने लग जाते है, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है।
गलत तरीके से खड़े होने वाहनों के किए जा रहे चालान
सर्कुलर रोड पर लगने वाले जाम से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। मैं खुद फिल्ड में हूं। ऐसी जगह जहां खड़े होने वाले वाहन जाम का कारण बन रहे है, उनके चालान किए जा रहे हैं। इसके अलावा पूरे सर्कुलर रोड पर पुलिस के अतिरिक्त जवान लगाए गए है। जल्द ही इसका स्थाई समाधान निकाला जाएगा।
त्रिलोक चंद, शहर यातायात प्रभारी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।