Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat News: तीन दिन से पीने के पानी को तरसे लोग, फूटा सोसायटी के लोगों का गुस्सा

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 03:45 PM (IST)

    रेवाड़ी की ओकास सोसायटी में तीन दिन से पानी की आपूर्ति बंद होने से निवासी परेशान हैं। आरडब्ल्यूए के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि यदि जलापूर्ति जल्द बहाल नहीं हुई तो आंदोलन तेज होगा। निवासियों ने विभाग और बिल्डर पर अनदेखी का आरोप लगाया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बाद में मैनेजर ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।

    Hero Image
    सोसायटी में तीन दिन से पीने का पानी नहीं। जागरण

    संवाद सहयोगी, धारूहेड़ा (रेवाड़ी)। रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित ओकास सोसायटी में पिछले तीन दिनों से पेयजल आपूर्ति बंद होने से स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने बुधवार को आरडब्ल्यूए के नेतृत्व में सोसायटी परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निवासियों का कहना है कि लगातार शिकायत के बावजूद जल आपूर्ति बहाल नहीं हुई, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

    प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही जलापूर्ति सामान्य नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

    आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने बताया कि कई बार संबंधित विभाग और प्रबंधन को अवगत कराने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया गया है। उन्होंने प्रशासन से हस्तक्षेप कर तुरंत जलापूर्ति बहाल करने की मांग की।

    यह भी पढ़ें- मेडिकल स्टोर पर छापा पड़ते ही मची भगदड़, बड़े एक्शन के बाद आरोपी गिरफ्तार

    निवासियों ने कहा कि गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत से स्थिति और गंभीर हो रही है। उनका आरोप है बिल्डर की ओर से सुविधाओं के नाम पर मेंटेनेंस चार्ज तो वसूला जा रहा है लेकिन सुविधाएं न के बराबर है। इस मौके पर प्रधान पवन कुमार, अशोक, श्याम सिंह, पंकज, सुमित, अविनाश, महेश लोधी आदि मौजूद रहे।

    पुलिस को दी सूचना

    पानी की किल्लत से परेशान सोसायटी के लोगो ने सेक्टर छह थाने में शिकायत दी थी न तो बिल्डर फोन उठाता है तथा न ही मैनेजर। परेशान होकर उनकी ओर से प्रदर्शन करना पड़ा। हालांकि, विरोध प्रदर्शन के कुछ देर बाद मैनेजर कुलप्रीत वहां पहुंचे तथा समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया।