Haryana News: रेवाड़ी में संदिग्ध परिस्थिति में प्रसूता की मौत, स्वजन ने लगाया लापरवाही का आरोप
रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। प्रसव के बाद महिला की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से जांच और कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जांच शुरू कर दी है। डॉक्टर ने लापरवाही मिलने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। नागरिक अस्पताल में एक प्रसूता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर स्वजन ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। विवाद तब ज्यादा हुआ जब स्वजन द्वारा मृतक का शव को घर ले जाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल मंगवाया गया।
मृतक के स्वजन ने अस्पताल प्रशासन और पुलिस से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। हालांकि सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया गया।
दरअसल, गांव भटसाना की रहने वाली 35 वर्षीय मोनिका पत्नी कर्मबीर को प्रसव के लिए रविवार को नागरिक अस्पताल लाए थे। शाम को नार्मल डिलीवरी के साथ लड़के को जन्म दिया। मृतका के पहले भी एक बेटा और एक बेटी है। यह तीसरी संतान थी। पति कर्मबीर मजदूरी करता है।
मृतका के ससुर बनवारीलाल का कहना है कि आपरेशन या किसी प्रकार के ज्यादा रक्तस्राव भी नहीं हुआ था। स्वजन का आरोप है कि डिलीवरी के एक घंटे के बाद मरीज को घबराहट होने लगी थी। इसकी जानकारी वहां उपस्थित स्टाफ सदस्य को बताया था।
मरीज के स्वजन पतासी देवी, खजानी आदि ने स्टाफ सदस्यों को जच्चा की जांच करने का आग्रह किया तो उसकी जांच की गई। इस दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई रात को निधन हो गया। इस पर औपचारिक कार्रवाई के बाद स्वजन शव गांव लेकर गए।
स्वजन के अनुसार वहां जैसे ही अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थी तब पुलिस की ओर से फोन कर शव को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के लिए लाने को कहा गया। इसके बाद स्वजन शव को नागरिक अस्पताल लेकर आए और पुलिस कार्रवाई आरंभ हुई।
सोमवार को स्वजन ने प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. सुरेंद्र यादव से मिलकर मामले से अवगत कराते हुए जांच कराने और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की।
प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. सुरेंद्र यादव ने बताया कि मामला दुखद है। संबंधित चिकित्सक और इंचार्ज से बातचीत की गई है। इसके अलावा जांच भी की जा रही है। किसी प्रकार की लापरवाही मिलती है तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।
अस्पताल से स्वजन को फोन करके शव मंगवाने और पोस्टमार्टम कराने के बारे में पुलिस ही कुछ बता सकती है। पोस्टमार्टम और पुलिस रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट कर सकेंगे। इस प्रकार की घटना फिर नहीं हो इसको लेकर भी ध्यान दिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।