पत्नी ने जीजा के साथ मिलकर पति का रस्सी से घोंटा गला, हत्या के पीछे चौंकाने वाली वजह आई सामने
भिवाड़ी के गांव सांथलका में एक महिला ने अपने जीजा के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पत्नी के अवैध संबंध और घरेलू कलह के चलते ये खौफनाक कदम उठाया गया। मृतक गुड्डू राय बिहार का रहने वाला था और पत्नी बाबी के साथ किराए के मकान में रहता था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

संवाद सहयोगी, भिवाड़ी। गांव सांथलका की रहने वाली एक महिला ने अपने जीजा के साथ मिलकर पति की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। पत्नी के जीजा के साथ अवैध संबंध और पति के साथ घरेलू कलह की बात सामने आई है।
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात तब उजागर हुई जब मकान मालिक और पड़ोसियों ने पुलिस को पति-पत्नी के बीच आए दिन होने वाले झगड़ों की जानकारी दी।
दरअसल, मृतक की पहचान बिहार के भागलपुर जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र के गांव सोनवर्षा के रहने वाले गुड्डू राय के रूप में हुई है। वह महज़ पंद्रह दिन पहले ही अपनी पत्नी बाबी के साथ भिवाड़ी आया था और सांथलका गांव की संतरा कॉलोनी में किराए के मकान में रहने लगा था।
पड़ोस के कमरे में संतरा देवी का जीजा अनुज चौधरी निवासी सोनवर्षा भी रहता था। पुलिस के अनुसार, मृतक हाल ही में बीमार रहने की वजह से काम पर नहीं जा रहा था जबकि पत्नी फैक्ट्री में नौकरी कर रही थी।
इसी बात को लेकर दंपति के बीच लगातार विवाद हो रहा था। इसके अलावा पत्नी और उसके जीजा के बीच अवैध संबंध थे। इसी वजह से दोनों ने साजिश रचकर पति की हत्या कर दी।
बंद कमरे से आ रही थी बदबू
भिवाड़ी एसपी प्रशांत किरण ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि संतरा कॉलोनी के एक कमरे में ताला बंद है और अंदर से बदबू आ रही है। पुलिस मौके पर पहुंची और ताला तोड़ा तो अंदर गुड्डू राय का शव पड़ा मिला।
उसके गले और चेहरे पर चोट व नीलगिरी के निशान थे। पुलिस ने मौके पर वीडियोग्राफी कराई और एफएसएल व एमओबी टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था
मकान मालिक राजपाल ने पुलिस को बताया कि गुड्डू और उसकी पत्नी बाबी के बीच अक्सर झगड़े होते थे। इस वजह से उन्हें मकान खाली करने के लिए भी कहा गया था। पुलिस ने इसी आधार पर जांच की दिशा तय की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
पुलिस ने मृतक की पत्नी बाबी और पड़ोस के कमरे में रहने वाले उसके जीजा अनुज चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। दोनों ने मिलकर रस्सी से गला घोंटकर गुड्डू राय की हत्या कर दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।