रेवाड़ी में दिनभर खिली रही तेज धूप, शाम को तेज बारिश के बाद गर्मी से राहत; देखें तस्वीरें
रेवाड़ी में दिनभर की उमस के बाद शाम को तेज वर्षा हुई जिससे गर्मी से राहत मिली। मंगलवार रात को भी हल्की वर्षा हुई थी। बुधवार शाम छह बजे के बाद मौसम बदला और गरज चमक के साथ वर्षा शुरू हो गई। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में तेज हवा के साथ वर्षा का सिलसिला जारी रहा। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली गिरने की भी सूचना है।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: बुधवार को दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद देर शाम उमड़ घुमड़ के साथ तेज वर्षा हुई।
इससे एक ओर जहां उमस भरी गर्मी से राहत मिली वहीं हल्की वर्षा में जगह जगह पानी भर गया। मंगलवार रात को भी हल्की वर्षा हुई थी।
सुबह आसमान साफ होने के साथ दिनभर तेज धूप निकली। वहीं शाम छह बजे के बाद मौसम ने करवट ली। इसके बाद गरज चमक के साथ वर्षा आरंभ हो गई।
इससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली। गरज चमक के साथ वर्षा आरंभ हुई। शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी देर शाम को तेज हवा के साथ वर्षा का सिलसिला जारी रहा।
ग्रामीण क्षेत्र में बिजली गिरने की भी सूचना है। अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।