रोहतक में 25 वर्षीय डॉक्टर ने फंदा लगाकर दी जान, मानसिक रूप से चल रहा था परेशान; जांच में जुटी पुलिस
रोहतक (Rohtak Doctor Suicide) के मॉडल टाउन में एक डॉक्टर मनदीप जांगड़ा ने किराये के मकान में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मूल रूप से जींद के रहने वाले थे और पीजीआईएमएस में प्रैक्टिस करते थे। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

जागरण संवाददाता, रोहतक। हरियाणा (Haryana News) के रोहतक जिले के मॉडल टाउन में किराये के मकान में रहने वाले एक डॉक्टर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। डॉ. मनदीप जांगड़ा मूल रूप से जींद के पटियाला चौक के रहने वाले थे। सूचना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही एफएसएल एक्सपर्ट डॉ. सरोज दहिया को भी मौके पर बुलाया गया और जांच पड़ताल कर सबूत जुटाए गए।
मृतक की पहचान 25 वर्षीय डॉ. मनदीप जांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस के शव गृह में रखवा दिया है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार रविवार को सूचना मिली कि माॉडल टाउन में किराये के मकान में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की हुई है। मौके पर पूछताछ के बाद सामने आया कि मृतक डॉ. मनदीप जांगड़ा पीजीआईएमएस में एमबीबीएस के बाद प्रेक्टिस करते थे। वे यहां मॉडल टाउन में सुरेंद्र कुमार के मकान में किराये पर रह रहे थे।
डॉ. मनदीप ने दोपहर के समय कमरे की छत में लगे पंखे पर कपड़े से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या करने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
मृतक के पास से नहीं मिला कोई सुसाइड
पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। उधर, इस संबंध में सिविल लाइन थाना प्रभारी अंकिता का कहना है कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
आत्महत्या के कारणों का भी अभी पता नहीं चला है। मृतक के स्वजनों के अनुसार डॉ. मनदीप मानसिक रूप से परेशान था। बहरहाल पुलिस मामले में गहराई से छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी, झज्जर में 24 घंटे में पकड़े 174 बांग्लादेशी; भेजे जाएंगे डिटेंशन सेंटर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।