Haryana News:बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा, किसानों के लिए मुआवजे की मांग
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने जल प्रभावित गांवों का दौरा किया और किसानों की फसल बर्बादी पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने सरकार से स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा देने की मांग की ताकि उन्हें आर्थिक मदद मिल सके। हुड्डा ने कहा कि जलभराव के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है और अगली फसल की उम्मीद भी कम है।

जागरण संवाददाता, रोहतक। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने शनिवार को जल प्रभावित दर्जनभर से ज्यादा गांवों व इलाकों का दौरा किया। यहां लोगों ने बताया कि जलभराव के चलते उनकी फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं और मकान में दरारें पड़ गई हैं।
सबसे ज्यादा नुकसान खेत में या खेत के साथ बसने वाले किसानों, बस्तियों व कामगारों के इलाकों में हुआ है। सरकार की ओर से राहत और बचाव के कार्यों में सुस्ती बरती जा रही है, जिसके चलते हालात और भयावह हो गए हैं।
इसके बाद पत्रकार वार्ता कर हुड्डा ने बताया कि वह रविवार को महम और कलानौर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और पूरे प्रदेश में जाएंगे। सरकार को तुरंत स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा देना चाहिए। क्योंकि खेतों में खड़ी इस बार की फसल तो बर्बाद हुई ही है, लेकिन जलभराव की स्थिति को देखते हुए, आने वाली फसल की उम्मीद भी नजर नहीं आ रही।
इसलिए किसानों को कम से कम 60-70 हजार रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा मिलना चाहिए। सरकार को पोर्टल का चक्कर छोड़कर तुरंत स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों तक आर्थिक मदद पहुंचानी चाहिए। सिर्फ प्रदेश सरकार ही नहीं, केंद्र सरकार को भी तुरंत बाढ़ प्रभावित हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड जैसे राज्यों के लिए राहत पैकेज का ऐलान करना चाहिए। केंद्रीय कृषि मंत्री को पंजाब के साथ हरियाणा का भी दौरा करना चहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।