हरियाणा की बेटी उन्नति हुुड्डा करेंगी जूनियर बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप देश का प्रतिनिधित्व
रोहतक के भरत कालोनी निवासी उन्नति हुड्डा ने अब तक प्रत्येक चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्नति अब तक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक मेडल जीत कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी हैं। उन्होंने सभी प्रतियाेगिताओं में उम्दा प्रदर्शन किया है।
रोहतक, रतन चंदेल। हरियाणा की बेटी उन्नति ने बैडमिंटन में ऊंची छलांग लगा दी है। वे अब जूनियर बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। चैंपियनशिप का आयोजन स्पेन में 17 से 30 अक्टूबर तक होगा। महज 15 वर्ष की आयु में बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेलने जाना उन्नति हुड्डा के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्नति हुड्डा रोहतक के छोटूराम स्टेडियम में प्रैक्टिस करती हैं।
रोहतक के छोटूराम स्टेडियम में करती हैं प्रैक्टिस
कोच प्रवेश कुमार के पास उन्होंने केवल सात साल की आयु में प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया था। उन्नति की प्रतिभा की सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं। प्रदेश की यह प्रतिभावान बेटी बैडमिंटन की नई ऊंचाईयों को छू रही है और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रही है। उन्नति की यह उपलब्धि बैडमिंटन के अन्य खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणादायक है। उनकी इस उपलब्धि पर न केवल स्वजनों बल्कि कोच व खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।
रोहतक के भरत कालोनी निवासी उन्नति हुड्डा ने अब तक प्रत्येक चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्नति अब तक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक मेडल जीत कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी हैं। उन्होंने सभी प्रतियाेगिताओं में उम्दा प्रदर्शन किया है। कोच प्रवेश के मुताबिक जूनियर वर्ल्ड रैंकिंग में उन्नति टाप पांच में शामिल है जबकि वर्ल्ड रैंक सिंगल्स सीनियर में 149 वें नंबर पर हैं। उन्नति ने पिछले साल बैंगलुरू में हुए इन्फोसिस फाउंडेशन इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता।
अब जूनियर बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेलने गई उन्नति की इस उपलब्धि पर स्वजन, कोच व खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर की है। वहीं, उन्नति के पिता डा. उपकार हुड्डा ने बताया कि उन्नति हुड्डा यहां रोहतक के सर छोटूराम स्टेडियम में बैडमिटन कोच प्रवेश कुमार की देखरेख में करीब आठ साल से प्रैक्टिस करती आ रही है। कोच प्रवेश के पास उन्होंने सात साल की उम्र से खेलना शुरू किया था। उन्नति का पैतृक गांव चमारिया है। उनकी मां डा. कविता शिक्षिका है। उन्नति इससे पहले भी अनेक टूर्नामेंट में जीत दर्ज की चुकी है।
उन्नति की ये हैं उपलब्धियां
- सब जूनियर नेशनल गल्र्स सिंगल अंडर-13 टूर्नामेंट 2018 में गोल्ड
- गल्र्स सिंगल अंडर-13 आल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग 2018 में गोल्ड
- खेलो हरियाणा गल्र्स सिंगल्स अंडर-18 टूर्नामेंट में गोल्ड
- सिंगल्स इंफोसिस इंटरनेशनल चैलेंज इंडिया चैंपियनिशप 2021 में रजत पदक
- ओडीसा ओपन चैंपियनशिप 2022 में गोल्ड
- खेला इंडिया गेम्स 2022 में गोल्ड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।