Updated: Sat, 06 Sep 2025 11:55 PM (IST)
रोहतक में एनएच-9 पर सीएनजी पेट्रोल पंप के नजदीक सड़क पार करते समय हरियाणा रोडवेज की बस ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के साले के बयान पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
जागरण संवाददाता, रोहतक। एनएच-9 पर सीएनजी पेट्रोल पंप के पास रोड क्रास कर रहे व्यक्ति को हरियाणा रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसका साला बाल - बाल बच गया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने मृतक के साला के बयान पर आरोपित बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद स्वजन के हवाले कर दिया है। गांव हुमांयूपुर निवासी संजय ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम को दोपहर करीब 2 बजे कम्पनी से छुट्टी होने के बाद वह अपने जीजा विनोद के साथ घर जा रहा था।
दिल्ली-रोहतक एनएच-9 पर सीएनजी पेट्रोल पंप के नजदीक से रोड को क्रास कर रहे थे। उसी वक्त अचानक से रान्ग साइड से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस ने उसके जीजा विनोद को टक्कर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।