Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ट्रंप का मुंह बंद कराओ...', संसद में अमेरिकी राष्ट्रपति को लेकर ऐसा क्यों बोले दीपेंद्र हुड्डा?

    रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए सेना की प्रशंसा की और सरकार की आलोचना की। उन्होंने सीजफायर पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। हुड्डा ने बीजेपी की विदेश नीति पर भी सवाल उठाए और डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाकिस्तान सीजफायर वाले दावे पर टिप्पणी की।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 29 Jul 2025 02:57 PM (IST)
    Hero Image
    रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (जागरण फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, रोहतक। संसद में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सेना की तारीफ की। ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर बहस करते हुए सांसद ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी ने कुछ नहीं किया। लेकिन सेना ने अपना पराक्रम दिखाया। उन्होंने सीजफायर को लेकर भी सवाल उठाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि जब देश चाहता था कि भारत पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दे। तब केंद्र ने सीजफायर कर देश की भावनाओं को चोटिल करने का काम किया।

    कांग्रेस सांसद ने विदेश नीति को लेकर भी बीजेपी सरकार की आलोचना की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे पर भी सवाल खड़े किए। जिमसें वे कई बार कह चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया।

    'केंद्र ने बदल दी विदेश नीति'

    उन्होंने कहा कि बीजेपी की विदेश नीति बदल चुका है। हमारे समय (कांग्रेस) में हमने अमेरिका को आंख भी दिखाई और हाथ भी मिलाया। लेकिन आज केंद्र की नीति बदल गई है और सरकार यह तय नहीं कर पा रही कि अमेरिका के साथ कैसे पेश आएं।

    उन्होंने कहा कि या तो डोनाल्ड का मुंह बंद कराओ या भारत में मैकडॉनल्ड्स बंद कराओ। हम एक महाशक्ति हैं, अमेरिका यह जानता है। भारत और पाक को एक पर तौलकर नहीं देखा जा सकता।

    बीजेपी का आया रिएक्शन

    वहीं, कांग्रेस नेता ने जहां मैकडॉनल्ड्स के संदर्भ में यह बात कहीं। वहीं भाजपा ने फास्ट फूड चेन का ज़िक्र करने के लिए उनका मजाक उड़ाया। भाषण का एक वीडियो साझा करते हुए, भाजपा ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर इशारा किया, जो हुड्डा द्वारा मैकडॉनल्ड्स वाली टिप्पणी के दौरान पृष्ठभूमि में मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही हैं।

    कैप्शन में लिखा था, "दावा इतना हास्यास्पद है कि उनकी पार्टी के नेता भी हंस पड़े। हालांकि, हुड्डा अपनी बात पर अड़े रहे। एक्स पर एक पोस्ट में, उन्होंने कहा कि लगभग उसी समय जब उन्होंने मैकडॉनल्ड्स वाली टिप्पणी की थी, ट्रम्प ने फिर दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान को युद्धविराम पर सहमत कराने के लिए व्यापार का लाभ उठाया।

    उन्होंने कहा कि प्यार और व्यापार एकतरफा नहीं हो सकते। भारत सरकार को कड़ा रुख अपनाना होगा। अमेरिका को भारतीय बाजार की ताकत से अवगत कराना होगा।

    (सोर्स- राज्यसभा टीवी)